नाबालिग के साथ गैंगरेप कर वीडियो सोशल मीडिया पर किया वायरल, पुलिस ने ऐसे दबोचे सभी आरोपी

नाबालिग के साथ गैंगरेप कर वीडियो सोशल मीडिया पर किया वायरल, पुलिस ने ऐसे दबोचे सभी आरोपी
X
बिहार के सीतामढ़ी जिले स्थित परिहार थाना में एक गांव में बीते दिनों नाबालिग के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया। आरोपियों ने इस वारदात का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में भी वायरल कर दिया था। जानकारी सामने आई है कि पुलिस ने गैंगरेप के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

बिहार (Bihar) में महिलाओं के साथ रेप (Rape) समेत अन्य आपराधिक वारदातें लगातार बढ़ रही हैं। ताजा मामला सीतामढ़ी (Sitamarhi) जिले के परिहार थाना (Parihar Police Station) क्षेत्र स्थित एक गांव से सामने आया है। यहां करीब आठ दिनों पहले गांव के ही रहने वाले चार युवकों ने नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया। उसके बाद इन सभी बदमाशों ने बंधक बनाकर नाबालिग लड़की के साथ बारी-बारी से रेप किया। बताया जा रहा है, इन बदमाशों ने रेप की वारदात का वोडियो (Video of Rape) भी बना लिया। वहीं अब इन मनचलों ने नाबालिग के साथ किए गए गैंगरेप का वीडियो सोशल मीडिया (Video social media) में वायरल कर दिया है। इसके बाद पीड़ित लड़की के परिजनों ने गुरुवार को गैंगरेप के मामले में इन दबंग लड़कों के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया। पुलिस ने भी मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।

इस मामले में शुक्रवार को सीतामढ़ी के एसपी ने बताया कि कल परिहार थाने में एक गैंगरेप का मामला दर्ज कराया गया था। एसपी ने बताया कि वो घटना पहले की है। इस संबंध में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। साथ ही एसपी ने कहा कि नाबालिग के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम देने वाले सभी आरोपियों को गिफ्तार कर लिया गया है। एसपी ने बताया कि पुलिस की ओर से गैंगरेप से संबंधित सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि परिहार थाना क्षेत्र स्थित एक गांव की नाबालिग लड़की के साथ रेप करके कुछ लोगों ने उस रेप वारदात का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया था।

Tags

Next Story