Bihar: गया में तीन तस्कर 4.5 किलो सोने के साथ अरेस्ट, पुलिस ने इनकी पहचान नहीं बताई, जानिये बड़ी वजह

बिहार के गया जिले में तस्करों ने सोने की तस्करी करने में महारत हासिल कर ली है। 10 दिसंबर को गया रेलवे स्टेशन से 2.5 करोड़ रुपए का सोना बरामद किया गया है। यह सोना तस्कर दो ट्रेनों से लेकर जा रहे थे। सूत्रों के हवाले से मिली खबर के आधार पर डीआरआई पटना और आरपीएफ ने गया स्टेशन पर चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान जांच टीम ने 4.5 किलो सोना समेत 3 आरोपियों को भी पकड़ लिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस को सूत्रों के हवाले से उड़ते-उड़ते खबर मिली थी कि 2 ट्रेनों से भारी मात्रा में अवैध सोने की तस्करी की जा रही है। इसको लेकर डीआरआई पटना और आरपीएफ की टीम सतर्क हो गए। उन्होंने चप्पे-चप्पे पर अपनी निगरानी रखी थी, ताकि तस्कर बचकर भाग नहीं पाए।
चेकिंग टीम ने पूरे गया स्टेशन का चप्पा-चप्पा छान मारा। इस दौरान गाड़ी संख्या 12379 अप सियालदह-अमृतसर-जलियांवाला बाग एक्सप्रेस तथा सियालदह-नई दिल्ली हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस जब स्टेशन पर रुकी। इसके तुरंत बाद जांच टीम ट्रेन में चढ़कर चेकिंग शुरू कर दिया। इस क्रम में ट्रेनों से भारी मात्रा में अवैध सोना बरामद हुआ। दोनों ट्रेनों से कुल मिलाकर 4.5 किलो सोना बरामद किया गया। साथ ही मौके से 3 तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। टीम ने बताया कि बरामद किए गए सोने की कीमत 4.5 करोड़ रुपए से अधिक आंकी जा रही है। इसके बाद डीआरआई पटना की टीम सभी आरोपियों और बरामद किए गए गोल्ड को कार्रवाई करने के लिए अपने साथ ले गई है।
तस्करों की पहचान रखी गुप्त
आरपीएफ टीम ने पकड़े गए तस्करों के नाम का खुलासा करने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि तस्करों से विदेशी गोल्ड बरामद किया गया है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि, इस मामले के तार दूर तक जुड़े हुए हैं। मामले में अभी गहराई से छानबीन की जाएगी इस वजह से नाम का खुलासा नहीं कर सकते।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS