घर से भागकर गांव के ही युवक से की Love मैरिज, अब गर्भवती ने लगाए गंभीर आरोप

बिहार (Bihar) में बॉयफ्रेंड से लव मैरिज (Love Marriage) करने वाली युवती ने अपने परिजनों पर गंभीर आरोप लगाए है। आरोप है कि परिजनों की तरफ से युवती और उसके पति को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पहले भी उसके परिजन ससुराल पक्ष और उनके साथ मारपीट कर चुके है। जिसके बाद से वह बेहद डरी हुई है। पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, चंदौती थाना एरिया के कटारी हिल की रहने वाली नीतू कुमारी ने गांव के ही गुलशन राज से पिछले साल कोर्ट मैरिज (Court Marriage) की थी। नीतू ने आरोप लगाए है कि शादी की जानकारी परिजनों को होने के बाद से धमकी मिल रही है। आए दिन उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है। मामले की शिकायत पुलिस से भी की जा चुकी है। जिसके बाद से दोनों न्याय के लिए भटक रहे हैं।
नीतू के मुताबिक, मायके पक्ष के लोग एक मई को उसके ससुराल आए थे। यहां उन्होंने नीतू और उसके पति के साथ मारपीट की। आरोप है कि उनके साथ में ससुर, ननद, दादी सास और देवर के साथ भी मारपीट की गई। जिससे वे घायल हो गए। उन्हें चोटें आई है। नीतू का कहना है कि मुझे और मेरे पति को भी जान से मारने की धमकी दी गई है। पीड़िता का कहना है कि वह गर्भवती है। घटना के बाद से पूरा परिवार डरा हुआ है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS