बिहार: गया की युवती पटना में मिली बेहोशी की हालत में जख्मी, ब्लेड से काटकर पैर पर लिखा था कुछ ऐसा....

बिहार: गया की युवती पटना में मिली बेहोशी की हालत में जख्मी, ब्लेड से काटकर पैर पर लिखा था कुछ ऐसा....
X
पटना के मौर्य कॉम्पलेक्स में एक युवती बेहोशी की हालत में मिली है। उसके हाथ और शरीर के अन्य हिस्सों में खरोंच के भी निशान मिले हैं। पुलिस ने उसे घायल हालत में एक निजी अस्पताल में एडमिट कराया है।

बिहार(Bihar) के पटना स्थित मौर्य कॉम्पलेक्स में एक युवती बेहोशी की हालत में मिली है। अस्पताल में डॉक्टरों ने चेक किया तो उसके पैर पर ब्लेड से काटकर आई हेट यू लिखा था। साथ ही उसके हाथ और शरीर के अन्य हिस्सों में खरोंच के भी निशान मिले हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे घायल हालत में एक निजी अस्पताल में एडमिट कराया है। युवती को होश आ गया है और वह ठीक है। उधर, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

अस्तपाल में होश आने पर युवती ने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी है। युवती मूलरुप से गया जिले की रहने वाली है। युवती का कहना है कि गुरुवार को घर से डालमियानगर बाजार जा रही थी। उसी दौरान आनंद यादव नाम का शख्स उसे रास्ते में मिल गया। उसके साथ उसके अन्य साथी भी मौजूद थे। आरोप है कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर परेशान किया था। हालांकि, वह पटना आने के बारे में जानकारी नहीं दे पा रही है।

युवती एक कोचिंग में काम करती है। उसी कोचिंग (coaching) में आनंद नाम का शख्स भी काम करता था। आरोप है कि वह अक्सर युवती को परेशान करता था। उधर, घर न पहुंचने पर परिजनों ने गया कोतवाली में युवती के गायब होने की तहरीर दी थी। फिलहाल पुलिस ने युवती को उसके परिजनों को सौंप दिया है।

Tags

Next Story