वेतन नहीं मिलने पर अपने बच्चों के साथ सचिवालय के गेट पर विरोध प्रदर्शन करने पहुंची नर्स, पुलिसकर्मियों ने उठाया ये कदम

बिहार (Bihar) की राजधानी पटना स्थित सचिवालय (Patna Secretariat) के बाहर मंगलवार को जीएनएम (GNM) और एएनएम (ANM) नर्सों ने पहुंच कर धरना प्रदर्शन (Protest) शुरू कर दिया। तुरंत सचिवालय के गेट पर पुलिस (Police) पहुंची। यहां से पुलिसकर्मियों ने इन प्रदर्शनकारी नर्सों को बलपूर्वक हटा दिया। इस दौरान पुलिस प्रदर्शनकारी नर्स को एक सचिवालय गेट से पकड़कर थाने भी ले गई।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पटना (Patna) सचिवालय पर मंगलवार को जीएनएम और एएनएम नर्स अपना ओरिजिनल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट लेने के लिए आई थीं। यहां जीएनएम और एएनएम नर्सों ने कहा कि उनका पास बनाया जाए और सचिवालय में अंदर भेजा जाएगा। सचिवालय के गेट पर इन नर्सों की बात कोई भी सुनने के लिए राजी नहीं था। साथ ही सचिवालय का द्वार बंद कर दिया गया। जिसकी वजह से जीएनएम और एएनएम नर्सों थोड़े से गुस्सा हो गए। साथ ही इन लोगों ने सचिवालय का गेट जाम कर दिया। जिसके तुरंत बाद वहां सचिवालय थाना पुलिस पहुंची और बलपूर्वक इन नर्सों को सचिवालय गेट से खदेड़ दिया। इसके बाद सभी जीएनएम और एएनएम नर्स गुस्से में आ गईं।
इस दौरान जीएनएम और एएनएम नर्सों का कहना था कि कार्य करने के बावजूद उनको वेतन नहीं मिलता है। नर्सों ने कहा कि वो लोग एक वर्ष से कार्य कर रहे हैं। पर वेतन नहीं मिल रहा है। उनसे ओरिजिनल रजिस्ट्रेशन लेकर आने के लिए बोला जा रहा है। जिसके बाद नर्सों को वेतन मिलेगा। इसलिए ये सभी नर्स मंगलवार को पटना सचिवालय पहुंची थीं। पर नर्सों को सचिवालय में प्रवेश ही नहीं करने दिया गया। इससे गुस्साई नर्सों ने सचिवालय प्रवेश द्वार के निकट विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। पर यहां से उन्हें पुलिस ने खदेड़ दिया। यहां काफी संख्या में महिला नर्स पहुंची थीं। जिनमें से कुछ नर्स अपने छोटे-छोटे बच्चों को भी वहां लेकर पहुंची थीं। इस दौरान नर्सों के साथ धक्का-मुक्की भी की गई। साथ ही उनको वहां से हट जाने के लिए कहा गया। जब वो यहां से नहीं गईं तो इनको पुलिस ने बलपूर्वक वहां से हटा दिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS