कारोबारी के घर में बिजली कर्मी बनकर दाखिल हुए बदमाश और लाखों की डकैती को दे दिया अंजाम

कारोबारी के घर में बिजली कर्मी बनकर दाखिल हुए बदमाश और लाखों की डकैती को दे दिया अंजाम
X
बिहार में कोरोना से कहर मचा हुआ है और लोग शांत हैं। वहीं राजधानी पटना से सटे दानापुर में बदमाशों ने दोपहर बाद एक व्यवसायी के घर में बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया। वहीं पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुट गई है।

कोरोना संकट (Corona crisis) के बीच पूरे बिहार (Bihar) में हाहाकार मचा हुआ है। कोरोना से सूबे में नाइट कर्फ्यू (Night curfew) समेत तमाम तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं। प्रदेश में आम लोगों के बीच सन्नाटा पसरा हुआ है। इतने कठिन समय में भी बिहार में आपराधिक वारदातें (Criminal incidents) कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला राजधानी पटना (Patna) से सटे दानापुर (Danapur) से सामने आया है। दानापुर थाने के गोला रोड शेखर सुपर मार्केट के पास बैखौफ बदमाशों (miscreant) ने कारोबारी (Businessman) सुभाष चन्द्र राय के घर में सरेआम डकैती (Robbery) की वारदात को अंजाम दिया। धावा बोलने वाले बदमाशों की आधा दर्जन के करीब संख्या बताई जा रही है। घर में घुसकर डकैतों ने पिस्तौल का डर दिखाकर पूरे परिवार को बंधक बना लिया। वहां से डेढ़ लाख रुपये नगद, 6 लाख के जेवरात लूट लिया। इसके बाद डकैत आराम से घर से फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार डकैतों ने जाते समय व्यवसायी परिवार को जान मारने की धमकी भी दी कि हल्ला करोगे तो गोली मार देंगे। दानापुर थाना क्षेत्र में इस घटना को बीते दिन शाम के करीब साढ़े चार बजे अंजाम दिया गया। घटना के संबंध में पीड़ित कारोबारी सुभाष चंद्र ने बताया कि साढ़े चार बजे आधा दर्जन लोग उनके घर के गेट पर आए। उन्होंने कहा कि वो बिजली विभाग से आए हैं। जब घर का दरवाजा खोला गया तो सभी डकैत घर में अंदर दाखिल हो गए। सभी बदमाश अपने चेहरों पर मास्क पहनने हुए थे। कारोबारी के अनुसार घर में दाखिल होने के बाद बदमाशों ने पिस्तौल का डर दिखाकर उनको और पूरे परिवार को बंधक बना लिया। डकैतों ने सभी लोगों के हाथ और पैर कुर्सी के साथ बांध दिए।

इसके बाद डकैतों ने व्यवसायी से जबरन गोदरेज और अलमीरा की चाबी ली। जहां से बदमाशों ने डेढ़ लाख रुपये नगद और करीब छह लाख रुपये के सोना-चांदी के जेवरात निकाल लिए। इसके बाद सभी डकैत रुपये-जेवरात लेकर आराम से कोरोबारी के घर से फरार हो गए। इस वक्त डकैतों ने धमकी दी कि शोर करोगे तो गोली मार देंगे। सभी अपराधियों की उम्र 25 से 35 साल के आसपास थी। जब डकैत घर से चले गए तो पीड़ित परिवार ने पूरी घटना की जानकारी अपने पड़ोसियों दी। साथ ही स्थानीय पुलिस को भी मामले की सूचना दी गई। सूचना पर एसपी समेत विभिन्न पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा। फिलहाल दानापुर थाना अध्यक्ष अजित कुमार साहा की ओर से मामले को संदिग्ध करार दिया गया है।

Tags

Next Story