ससुराल से प्रेमी संग भागी महिला का रेलवे ट्रैक पर 7 माह बेटी संग मिला शव, प्राइवेट पार्ट पर मिली गंभीर चोट

ससुराल से प्रेमी संग भागी महिला का रेलवे ट्रैक पर 7 माह बेटी संग मिला शव, प्राइवेट पार्ट पर मिली गंभीर चोट
X
बिहार के गोपालगंज जिले से एक बड़ा ही सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक 22 वर्षीय महिला अपने पति को चकमा देकर प्रेमी के साथ भाग गई थी। वहीं अब महिला व उसकी 7 माह की बच्ची का शव रेलवे ट्रेक पर बरामद हुआ है। वहीं हत्याकांड के बाद से ही इलाके में हड़कंप व्याप्त है।

बिहार (Bihar) के गोपालगंज जिले में एक विवाहिता (married woman) को अपने 7 महीने की बच्ची के साथ अपने प्रेमी (Lover) के साथ भागना काफी महंगा पड़ गया है। क्योंकि विवाहिता और उसकी सात माह की बच्ची की निर्मम तरीके से हत्या (Murder) करने के बाद शव को रेलवे ट्रैक के किनारे पर फेंक दिया गया। वहीं हत्याकांड के बाद से ही परिजनों के बीच चीख-पुकार मची हुई है। यह दर्दनाक वारदात यादोपुर के चतुर बगहा गांव से सामने आई है।

जानकारी के अनुसार, रेखा देवी प्रेम (Love Affair) में इस कदर पागल थी कि वह अपनी 7 महीने की बच्ची को ही लेकर अपने ससुराल से प्रेमी के साथ भाग गई। इसके बाद महिला और उसकी बच्ची का शव बगहा रेलवे स्टेशन के पास पड़ा मिला। शवों को जीआरपी ने बरामद कर गोपालगंज पुलिस (Police) को सौंप दिया। इसमें महिला की पहचान रेखा देवी के रूप में हुई। वह यादोपुर के चतुरबगहा के रहने वाले संदीप कुमार की पत्नी थी। मृतक महिला के पति संदीप कुमार के अनुसार, उनकी पत्नी रेखा अपनी 7 महीने की बच्ची को साथ लेकर 22 जून को घर से लापता हो गई थी। परिजनों ने महिला और बच्ची की सभी जगह काफी खोजबीन की। नहीं मिलने पर यादोपुर थाना में परिजनों द्वारा बीते 24 जून को बगहा के रहने वाले संजय कुमार, मिट्ठू कुमार व मनीषा कुमारी के खिलाफ अपहरण करने को लेकर एफआईआर दर्ज कराई गई थी। आरोप था कि उनकी पत्नी रेखा को संजय कुमार और मिट्ठू कुमार अपनी बाइक से ही अपहरण कर साथ लेकर चले गए थे। वहीं बाद में उन्हें जानकारी मिली कि उनकी पत्नी व मासूम बेटी की निर्मम हत्या कर शव को बगहा रेलवे स्टेशन के किनारे पर फेंक दिया गया है।

मृतक महिला के शरीर में कई जगह चाकू से हमला किए जाने के निशान थे। मृतक महिला के प्राइवेट पार्ट को भी चाकू से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। वहीं 7 माह की मासूम बच्ची की भी कुचल कर हत्या कर दी गई थी। मृतक महिला के पिता विनोद कुमार साह ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी 3 वर्ष पूर्व संदीप कुमार के साथ की थी। शादी के बाद उनकी बेटी अपने प्रेमी संजय कुमार के साथ 8 जून को बगहा भाग गई थी। तलाश करने पर वह अपने प्रेमी से समझा बुझाकर ससुराल लाई गई थी। ससुराल में उसके पति संदीप को अपनी पत्नी के मोबाइल फोन की निगरानी रखने की हिदायत दी गई थी। इसके बाद भी वह एक बार फिर से 15 दिन बाद ही अपने पति को धोखा देकर 22 जून को अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। मां और मासूम बेटी की निर्ममता से हत्या कर दी गई। पुलिस मामले में आरोपियों का पता लगाने में जुटी है।

Tags

Next Story