Video Viral : तमंचा लहराकर युवती ने किया स्टेज तोड़ डांस, कोरोना गाइडलाइन की जमकर उड़ीं धज्जियां

Video Viral: बिहार में लॉकडाउन (Lockdown in Bihar) के दौरान कोरोना गाइडलाइन (Corona Guideline) का जमकर उपहास उड़ाया जा रहा है। अब ऐसा ही एक मामला गोपालगंज में आयोजित शादी समारोह (Wedding ceremony held in Gopalganj) से सामने आया है। जिसका एक वीडियो तेजी से सोशल मीडियो पर वायरल हो रहा है। दरभंगा राजद की ओर से भी वायरल वीडियो (viral video) को लेकर बिहार सरकार के सुशासन पर हमला बोला गया है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने भी कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को लेकर प्रदेश में लोगों से शादी-बारात जैसे खुशी के आयोजनों को टालने की अपील की थी। वहीं बिहार में लॉकडाउन के दौरान शादी-विवाह समारोह में केवल 20 लोगों को शामिल करने का निर्देश दिया गया है। बावजूद इसके गोपालगंज में आयोजित शादी-समारोह में सभी नियम-कानून को ताक पर रखकर जमकर भीड़ जुटाई गई। डांस कार्यक्रम (Dance program) आयोजित कराया गया। इस दौरान कोरोना वायरस की परवाह किए बिना एक स्थान पर सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्र हुए। यह पूरा मामला यादोपुर के जगरिटोला गांव में शुक्रवार को अंजाम दिया गया। इस शादी समारोह में हुए डांस कार्यक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
जानकारी के अनुसार यादोपुर के जगरिटोला गांव में शुक्रवार की देर रात में आयोजित शादी समारोह में आर्केस्ट्रा का भी आयोजन (Orchestras organized) किया गया। इस आर्केस्ट्रा में बार बालाओं द्वारा जमकर डांस (Bar dances) कराया गया। वायरल वीडियो में बार बालों के डांस की तस्वीर में आप देख सकते हैं कि कैसे महिला डांसरों के द्वारा हाथ में दो अवैध हथियार लेकर अश्लील डांस (Dirty dance) किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि यादोपुर थाना क्षेत्र के जगरीटोला गांव में स्थानीय सरपंच अनिता देवी के पति ने ऑर्केस्ट्रा का आयोजन कराया था। अनिता देवी के पति पेशे से शिक्षक भी हैं। उन्होंने ही ऑर्केस्ट्रा में आई महिला डांसर के हाथ में दो अवैध हथियार थमाकर डांस कराया है।
मामले पर गोपालगंज सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने कहा कि ऐसा मामला संज्ञान में आया है। वहां के वायरल वीडियो की जांच कराई जा रही है। जांच के बाद यादोपुर थाने में आयोजकों के खिलाफ अवैध हथियार को लेकर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। साथ ही आरोपियों के खिलाफ कोरोना महामारी एक्ट के तहत भी प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS