पटना: Tej PratapYadav का PM Modi पर हमला, बोले- केंद्र से BJP को उखाड़ देंगे

Bihar Politics: राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार सरकार (Government of Bihar) के वन एवं पर्यावरण मंत्री (Forest and Environment Minister) तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने शनिवार को पटना (Patna) में आदिवासी सम्मेलन (Tribal Conference) का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने 23 जून को पटना में हुई विपक्षी दलों की बैठक को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि विपक्षी एकता की बैठक पूरी तरह सफल रही। महागठबंधन की इस बैठक से बिगुल फूंक दिया गया है, जिसको देश और बिहार की जनता ने अपनी आंखों से देखा। अब बीजेपी (BJP) की केंद्र में दाल गलने वाली नहीं है। 2024 में यह पूरी तरह उखड़ जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजद प्रवक्ता एजाज अहमद (Ejaz Ahmed) ने बताया था कि इस कार्यक्रम का उद्घाटन लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कार्यक्रम में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के शामिल होने की बात भी कही गई थी, लेकिन वो दिल्ली (Delhi) रवाना हो गए। वहीं, फिर इस कार्यक्रम का उद्घाटन तेज प्रताप यादव ने किया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि धर्म को आगे कर भाइयों को लड़वाया जा रहा है। देश को तोड़ने की कोशिश हो रही है। आप लोग एकजुट होकर रहिए। तेज प्रताप ने कहा कि मेरे विभाग से जुड़ी समस्या हो, तो मुझसे मिलिए। मैं जनता की परेशानियों को दूर करता हूं।
Also read: CM Nitish पर लिखी किताब का 3 जुलाई को होगा लोकार्पण, जानें उनके जीवन के कुछ अनछुए पहलू
हमारा मुख्य उद्देश्य आदिवासियों को एकजुट करना: राजद
कार्यक्रम के बारे में राष्ट्रीय जनता दल की तरफ से बयान जारी कर कहा गया कि इसके जरिए आदिवासियों को एकजुट करना और पार्टी से जोड़ना हमारा मुख्य उद्देश्य है। झारखंड (Jharkhand) बनने के बाद बिहार (Bihar) में रह रहे आदिवासी खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। उनकी समस्याओं के समाधान की बात भी इस सम्मेलन में हुई। सम्मेलन की अध्यक्षता राजद के अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सत्येन्द्र साह गौड़ (Satyendra Shah Goud) ने किया। इस अवसर पर प्रकोष्ठ के नेता, पदाधिकारी और सक्रिय कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
Also read: Opposition Unity Meet: पटना में विपक्षी दलों की बैठक खत्म, अगली मीटिंग शिमला में
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS