अब नौनिहालों से भी नजर आएंगे गुलजार स्कूल, सरकार ने 1 मार्च से पहली से पांचवीं के स्कूलों को खोलने का दिया आदेश

अब नौनिहालों से भी नजर आएंगे गुलजार स्कूल, सरकार ने 1 मार्च से पहली से पांचवीं के स्कूलों को खोलने का दिया आदेश
X
कोरोना संकट के बीच बिहार से नौनिहालों को स्कूल के संबंध में राहत भरी खबर सामने आई है। बिहार सरकार ने एक मार्च 2021 से सूबे में पहली से पांचवीं के स्कूलों को खोले जाने का निर्देश दिया है।

बिहार (Bihar) में जल्द नौनिहाल भी स्कूलों (schools) के पढ़ाई करते हुए नजर आएंगे। बिहार में कोरोना वायरस (Corona virus) का कहर होता हुआ नजर आ रहा है। कोविड-19 (Covid-19) के कम होते प्रभाव को देखते हुए बिहार सरकार (Bihar Government) ने कक्षा पहली से पांचवीं तक के स्कूलों को 1 मार्च से खोल दिए जाने के आदेश दे दिए हैं।

बिहार सरकार ने कोरोना गाइडलाइन (Corona Guideline) का पालन कराए जाने की शर्त पर कक्षा 1 से 5वीं तक के स्कूलों को खोलने की (schools reopen) अनुमित दी है। इसके अलावा पढ़ाई के दौरान कक्ष में 50 प्रतिशत बच्चों की मौजूदगी की इजाजत दी गई है।

मुख्य सचिव दीपक कुमार (Chief Secretary Deepak Kumar) ने इस संबंध में निर्देश जारी करते हुए कहा कि बिहार के सभी स्कूलों में कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए क्लास रूम में 50 प्रतिशत बच्चों (Students) की मौजूदगी ही अनिवार्य होगी। वहीं स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति शत प्रतिशत अनिवार्य होगी। सभी स्कूलों को सही तरीके से सैनिटाइज कराने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके बाद स्कूलों में कक्षाएं संचालित हो जाएंगी। इसके अलावा स्कलों में बच्चों को सामाजिक दूरी का पालन कराते हुए 6-6 फिट की दूरी पर बैठाया जाएगा।

स्कूलों की तरफ से हर बच्चे को दो -दो मास्क मुहैया कराए कराए जाएंगे। यह आदेश सभी सरकारी और निजी पर लागू होगा। आपको बता दें बिहार में सबसे पहले कक्षा 9वीं से 12वीं तक के सभी स्कूल 4 जनवरी से खोले दिए गए थे। उसके बाद 8 फरवरी से बिहार में कक्षा 6 से 8वीं तक के स्कल खोल दिए गए। बिहार में अब कक्षा 1 से 5वीं तक को भी खोले जाने की इजाजत प्रदान कर दी गई है। इसके अलावा अभिभावकों के सहमति पत्र भरे जाने के बाद ही बिहार में बच्चों को स्कूल में प्रवेश की अनुमति होगी। परिजनों की मरजी बिना स्कूल प्रशासन किसी तरह का दवाब नहीं बना सकेगा।

Tags

Next Story