सरकारी स्कूलों के बच्चे भी टैब से करेंगे पढ़ाई, दो बालिका स्कूलों से हुई योजना की शुरुआत, देखें वीडियो

सरकारी स्कूलों के बच्चे अभी तक टीवी (टेलीविजन) के जरिए अपनी पढ़ाई किया करते रहे हैं। पर अब सरकारी स्कूलों के बच्चे भी टैब की मदद से भी पढ़ाई करेंगे। इसकी शुरुआत गुरुवार से बिहार के पटना जिले के दो स्कूलों से हो चुकी है। इसके तहत पटना में गर्दनीबाग बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय और बांकीपुर बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल की नौंवी कक्षा की 50-50 छात्राएं शामिल हैं। जिनको टैब भी वितरित किए गए हैं। जानकारी के अनुसार, शिक्षा विभाग द्वारा स्टेपएप के सहयोग से दोनों स्कूलों की कुल सौ छात्राओं को टैब वितरित किया गया है।
STEPapp Tab के उद्घाटन कार्यक्रम को सम्बोधित करते श्री संजय कुमार सिंह, निदेशक, बिहार राज्य परियोजना शिक्षा परिषदhttps://t.co/RMr1BqQUSv#BiharEducationDept
— IPRD Bihar (@IPRD_Bihar) January 28, 2021
स्टेपएप टैब (STEPapp Tab) के उद्घाटन कार्यक्रम में शिक्षा विभाग प्रधान सचिव संजय कुमार और अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे। जहां संजय कुमार ने कहा कि अभी पायलट प्रोजेक्ट के तहत पटना के दो स्कूलों में इस योजना की शुरुआत की गई है। उन्होंने बाताया कि इसके लिए पहले चरण में दो बालिका स्कूलों को चुना गया है।
प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि भविष्य में प्रदेश भर के 50 माध्यमिक स्कूलों में स्टेपएप टैब शुरू होगा। उन्होंने बताया कि स्टेपएप टैब योजना में बिहार के प्रत्येक जिले से एक-एक स्कूल को जरूर शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नौंवीं कक्षा के विद्यार्थियों की सुविधा के लिए यह कार्य किया जा रहा है।
स्टेपएप सॉफ्टवेयर के बारे में समझें
स्टेपएप (STEPapp) सॉफ्टवेयर में एनसीईआरटी सिलेबस को डाला गया है। इसके साथ ही स्टेपएप में कई स्टेट बोर्ड के पाठ्यक्रम को भी रखा गया है। स्टेपएप में हर चैप्टर के हर टॉपिक को गेम के माध्यम से बताया गया है। गेम को कई चरण में बनाया गया है। इसकी मदद से छात्र चरण वृद्ध तरीके से पढ़ाई कर सकते हैं। इसमें एक डैश बोर्ड भी रखा गया है। डैश बोर्ड की सहायता से शिक्षक विद्यार्थी का परफार्मेंस देख सकते हैं। आपको बता दें, देशभर में सभी केंद्रीय विद्यालय, ट्राइवर स्कूल, नवोदय विद्यालय, आर्मी व नेवी स्कूल के अलावा महाराष्ट, गोवा और उतराखंड के सरकारी स्कूल में स्टेपएप सॉफ्टवेयर से पढ़ाई होती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS