गणतंत्र दिवस पर बोले राज्यपाल फागू चौहान, बिहार के हर नागरिक को मुफ्त मिलेगा कोरोना टीका

गणतंत्र दिवस पर बोले राज्यपाल फागू चौहान, बिहार के हर नागरिक को मुफ्त मिलेगा कोरोना टीका
X
गणतंत्र दिवस पर झंडारोहण के बाद राज्यपाल फागू चौहान बोले- हर निवासी को नि:शुल्क टीकाकरण का निर्णय सरकार ने लिया राज्यपाल फागू चौहान ने पटना के गांधी मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह के मौके पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

बिहार में आज 26 जनवरी को 72वां गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। बिहार में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह गांधी मैदान में हुआ। जहां पर कड़ी सुरक्षा के बीच राज्यपाल फागू चौहान ने सुबह 9.00 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया। गणतंत्र दिवस पर झंडारोहण के बाद राज्यपाल फागू चौहान कहा कि प्रदेश सरकार ने बिहार के हर नागरिक को कोरोना का नि:शुल्क टीका लगाने का निर्णय किया है, साथ ही यह भी कहा कि राज्य सरकार हर क्षेत्र व वर्ग के लिए दृढ़ संकल्पित है।

इस मौके राज्यपाल फागू चौहान ने उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार सरकार सूबे में हर क्षेत्र व हर वर्ग के विकास के लिए राज्य सरकार दृढ़ संकल्पित है। सूबे में सरकार न्याय के साथ विकास की नीति पर लगातार आगे बढ़ रही है।

राज्यपाल ने कहा कि कोरोना वारयरस को प्रदेश सरकार के प्रयासों से सूबे में काफी हद तक नियंत्रित रखने में सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि बिहार में हर निवासी को नि:शुल्क कोरोना वैक्सीन देने का निर्णय सरकार ने लिया है।

Tags

Next Story