पटना: राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे महागठबंधन के दिग्गज नेता, होगी हार के कारणों पर समीक्षा

पटना: राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे महागठबंधन के दिग्गज नेता, होगी हार के कारणों पर समीक्षा
X
Bihar Election Results 2020: पटना में आज राबड़ी देवी के आवास पर महागठबंधन के नेताओं की बैठक होगी। जिसमें महागठबंधन की हार पर समीक्षा होगी। इसमें हिस्सा लेने के लिये तमाम महागठबंधन के नेता राबड़ी देवी के घर पहुंच चुके हैं।

Bihar Election Results 2020: पटना में गुरुवार को बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास पर महागठबंधन के नेताओं की समीक्षा बैठक होगी। जिसमें बिहार के विधानसभा चुनावों में हुई महागठबंधन की हार के कारणों पर समीक्षा होगी। इसमें हिस्सा लेने के लिये तमाम महागठबंधन के नेता राबड़ी देवी के घर पहुंच चुके हैं। पटना स्थित राबड़ी देवी आवास पर पहुंचे वाले नेताओं में महागठबंधन के अन्य नेताओं के साथ राज्यसभा सांसद एवं राजद नेता मनोज कुमार झा भी शामिल हैं। जानकारी के अनुसार राबड़ी देवी के आवास पर महागठबंधन के नेताओं की समीक्षा बैठक शुरू हो चुकी है।

राजद नेता मनोज कुमार झा ने महागठबंधन की समीक्षा बैठक में हिस्सा लेने से पहले चुनाव परिणामों के संबंध में मीडिया कर्मियों से भी बातचीत की। जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने हाल में ही ट्वीट किया था कि जनता मालिक है। जिस पर राजद नेता मनोज कुमार झा ने अपनी ओर से प्रतिक्रिया दी है। मनोज कुमार झा ने कहा कि सचमुच जनता मालिक है। लेकिन उस जनता ने देखिए आपकी क्या स्थिति कर दी? नीतीश कुमार 40 विधानसभा की सीट लेकर एक बार फिर से मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहें। मनोज कुमार झा ने कहा कि यदि आप जनादेश का विश्लेषण करें तो यह निर्णायक रूप से आपके खिलाफ है। मनोज कुमार झा ने कहा कि उसके बावजूद आप कुर्सी पर बैठते हैं तो ये मोह आपकी कितनी दिन चलेगी ये ईश्वर जानता है।



Tags

Next Story