हरियाणा से लड़की खरीदने पहुंचे थे बिहार, ग्रमीणों ने दूल्हा समेत सभी को दबोचा और कर दिया ये हाल

बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) से सनसनीखेज मामला सामने आया है। क्योंकि जिले के कटरा प्रखंड हरियाणा (Haryana) से आए दो लोग 50 हजार रुपये में लड़की खरीदने के लिए पहुंचे थे। उस वक्त उनके साथ तीन लोग और थे। पांचों को ग्रामीणों ने दबोच लिया। ग्रामीणों ने पहले तो सभी को जमकर पीटा, फिर सभी आरोपियों को कटरा पुलिस (Police) के हवाले कर दिया।
मामले को लेकर पीड़िता के पिता की शिकायत पर हरियाणा निवासी बालबिंदर और नरेश कुमार के साथ-साथ हथौड़ी के भवानीपुर निवासी छोटन सहनी, उसकी पत्नी किरण देवी और साली सनाठी निवासी शिवदुलारी देवी को आरोपित किया है। पांचों आरोपितों को रविवार को कोर्ट में पेश किया गया और वहां से सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार, नरेश, बालबिंदर, छोटन और किरण शिवदुलारी के घर आए हुए थे। गंगिया चौक पहुंचने पर छोटन ने बालबिंदर और नरेश को छोड़ दिया। अन्य तीनों लोग लड़की के घर पहुंच गए। शिवदुलारी लड़की के पिता से पूर्व से जानती थी। उस दौरान युवती के पिता इन लोगों के स्वागत में लग गए। इसी दौरान किरण और शिवदुलारी युवती को अपने झांसे में लेने का प्रयास करने लगीं। लड़की से कहा गया कि दूल्हा उम्र में बड़ा जरूर है पर काफी पैसे वाला है। कोई दिक्कत नहीं होगी।
पूरी स्थिति जानने के बाद युवती ने मामले की जानकारी अपनी मां को दी। युवती की मां ने पति और पट्टीदारों को इस मामले की सूचना दी। जब पूरे केस का खुलासा हो गया तो ग्रामीणों ने तीनों को पकड़ लिया और पूछताछ करने लगे। साथ ही सभी की पिटाई करने लगे। बाद में ग्रामीणों ने बालबिंदर और नरेश कुमार को भी दबोच लिया। पूछताछ करने पर दोनों ने पूरी सच्चाई पुलिस के सामने उगल दी।
कटरा थानेदार ललित कुमार ने जानकारी दी कि बालबिंदर का हरियाणा में विवाह नहीं हो रही था। हरियाणा में रह रहे छोटन और किरण उसे जानते थे। इन दोनों ने बिहार से लड़की दिलाने के लिए 50 हजार रुपये में उससे सौदा कर लिया। दोनों ने बालबिंदर से 30 हजार रुपये एडवांस में भी ले लिए थे। शेष रुपये युवती के हरियाणा पहुंचने पर देने की बात तय की गई थी।
शिवदुलारी कर रही थी युवती की तलाश
पुलिस के अनुसार, हरियाणा में सौदा पक्का होने पर छोटन ने अपनी साली सनाठी निवासी शिवदुलारी को युवती की तलाश करने का जिम्मा दिया। शिवदुलारी के घर के निकट युवती की बहन का ससुराल है। जिससे शिवदुलारी की युवती की बहन से जान-पहचान थी। इस बीच उसने युवती के घर पहुंचकर रिश्ते की बात की। उसने कहा था वो लड़के को लेकर जल्द पहुंचेगी। इसके बाद रविवार को शिवदुलारी सभी को लेकर कटरा पहुंच गई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS