शादी से इंकार पर वर पक्ष ने युवती की अश्लील वीडियो कर दी वायरल, पीड़ित परिवार ने लगाई न्याय की गुहार

शादी से इंकार पर वर पक्ष ने युवती की अश्लील वीडियो कर दी वायरल, पीड़ित परिवार ने लगाई न्याय की गुहार
X
बिहार के सीतामढ़ी शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां एक युवती ने शादी करने से मना कर दिया तो वर पक्ष ने उसकी अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। घटना के बाद से युवती सदमे में बताई जा रही है। वहीं पुलिस भी मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

बिहार (Bihar) में महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब बिहार में ताजा मामला सीतामढ़ी (Sitamarhi) जिले से सामने आया है। यहां एक युवती ने शादी करने से इनकार कर दिया। जिसके बाद युवती की अश्लील वीडियो वायरल (girl obscene video viral) कर दी गई। वीडियो वायरल करने का आरोप पक्ष के लोगों पर लगा है। इस शर्मनाक घटना के बाद से युवती सदमें बताई जा रही है व मामला बैरगनिया थाना इलाके का बताया गया है।

पीड़िता के पिता ने मामले को लेकर बैरगनिया थाने में शिकायत दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि एक कारोबारी की बेटी की शादी की बात चल रही थी। इसको लेकर युवती की फोटो वर पक्ष (allegations on groom side) को दी गईं। पर किसी वजह से शादी की बात बीच में ही रुक गई। जिसकी वजह से लड़के वाले गुस्सा हो गए। बाद में वर पक्ष के लोगों ने हथियार के बल पर मोबाइल से युवती की अश्लील वीडियो तैयार कर ली। जो बाद में वायरल कर दी गई।

शिकायत में पिता ने बताया कि उनकी बेटी की शादी की बातचीत चल रही थी। जिसके लिए वर पक्ष को मांगने पर बेटी तस्वीर दी गई। जो तस्वीर लड़के ने सोशल मीडिया पर डाल दी। बातचीत की प्रक्रिया के बीच ही हथियार के बल पर जबरन उसकी बेटी की मोबाइल से अश्लील वीडियो बना ली गई। जिसकी वजह से बेटी ने विवाह करने से मना (Girl refuses to marry) कर दिया। बाद में ये अश्लील वीडियो नगर परिषद बैरगनिया के अशोगी वार्ड 3 के रहने वाले विनोद पासवान के बेटे सागर पासवान के व्हाट्सएप के जरिए वायरल कर दिया गया।

शिकायत के अनुसार प्रणोदय चौधरी उसके प्रतिष्ठान के नाम से फर्जी आईडी बनाकर उनकी पुत्री की अश्लील वीडियो वायरल कर रहा है। जिसकी वजह से उनकी प्रतिष्ठा धूमिल हो रही है। जिसकी वजह से उनकी बेटी ने खाना-पीना छोड़ दिया है व शर्म से आत्महत्या तक कर लेने की बात कह रही है। वहीं थाना अध्यक्ष का कहना कि मामले में पुलिस (Police) ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

Tags

Next Story