बिहार के सुपौल में GST की टीम ने करोड़ों के घोटाले मामले में की छापेमारी, मिली बेनामी संपत्ति

बिहार के सुपौल में GST की टीम ने करोड़ों के घोटाले मामले में की छापेमारी, मिली बेनामी संपत्ति
X
बिहार में जीएसटी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। यहां के सुपौल जिले के सदर एरिया में बरुआरी पूरब पंचायत में 20 करोड़ रुपये के घोटाले में जीएसटी की टीम ने छापेमारी की है।

बिहार(Bihar) में जीएसटी विभाग(GST Department) की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। यहां के सुपौल जिले के सदर एरिया में बरुआरी पूरब पंचायत में 20 करोड़ रुपये के घोटाले में जीएसटी की टीम ने छापेमारी की है। बताया गया है कि मौके से टीम को बेनामी संपत्ति (Benami Property) के भी अहम डॉक्यूमेंट्स हाथ लगे है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमवार दोपहर जीएसटी की तीन सदस्यीय टीम बरुआरी पहुंची थी। बताया गया है कि पूरी कार्रवाई की जानकारी प्रदेश के किसी अधिकारी को नहीं दी गई। यहां जीएसटी की टीम ने छापेमारी के दौरान पूरे घर को सील कर दिया। साथ ही किसी को आने—जाने भी नहीं दिया गया। इस कार्रवाई को पूरी तरह गुप्त रखा गया। विभागीय अधिकारियों को मौके से बेनामी संपत्ति की जानकारी मिली है। हालांकि, अभी तक इसकी जीएसटी की टीम की तरफ से अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

तीन सदस्यीय टीम रंजेश कुमार सिंह और अंकेश कुमार सिंह के घर पहुंची थी। रंजेश सिंह और अंकेश सिंह पर आय से अधिक संपत्ति की जानकारी मिलने पर कार्रवाई करने का मामला सामने आ रहा है। अंकेश सिंह दिल्ली में रहते है। ये बरुआरी के रहने वाले है। आरोप है कि अंकेश सिंह ने 20 करोड़ रुपये का घोटाला किया है। अंकेश ने लोन लिया। लोन के रुपयों को अंकेश ने रंजेश के पंजाब नेशनल बैंक(Punjab National Bank) के अकाउंट (Acount) में ट्रांसफर कर दिया। दोनों के बीच इस एवज में 1 करोड़ देने की डील हुई थी।

Tags

Next Story