Gujarat Civic Elections: भूपेंद्र यादव बोले- अब विदेश तक भेजी जा रही 'तापी की भिंडी'

Gujarat Civic Elections: भूपेंद्र यादव बोले- अब विदेश तक भेजी जा रही तापी की भिंडी
X
Gujarat Civic Elections: बिहार इंचार्ज एवं भाजपा नेता भूपेंद्र यादव ने गुजरात के तापी जिले में कहा कि भाजपा की सरकार में जनहित कार्य गांव-गांव तक पहुंच रहे हैं। वहीं भूपेंद्र यादव ने कहा कि निकाय चुनाव में भी भाजपा को तापी की जनता का समर्थन अवश्य प्राप्त होगा। इस दौरान भूपेंद्र यादव ने तापी की भिंडी का भी जिक्र किया।

बिहार इंचार्ज एवं भाजपा राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव गुजरात प्रवस के दूसरे दिन रविवार को तापी जिले पहुंचे। जहां उन्होंने गुजरात के तापी जिले में आगामी निकाय चुनाव से जुड़े विषयों को लेकर जिले के पंचायत प्रभारियों की बैठक को संबोधित किया। बैठक को संबोधित करते हुए भूपेंद्र यादव ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और प्रदेश की भाजपा सरकार के जनहित कार्यों की पहुंच गांव-गांव तक हुई है। वहीं भूपेंद्र यादव ने भरोसा जताया कि स्थानीय चुनाव में भी भाजपा को तापी की जनता का समर्थन अवश्य प्राप्त होगा।

भाजपा सरकार ने आमबिया गांव को आधारभूत संरचना से जोड़ा

इस दौरान भूपेंद्र यादव ने कहा कि तापी स्थित आमबिया गांव के आसपास के क्षेत्र में उत्पादित सब्जियां, खासकर भिंडी, देश ही नहीं, बल्कि विदेश तक भी भेजी जाती हैं। भाजपा की सरकार ने आधारभूत संरचना से इस गांव को जोड़ने का काम किया है। कृषि उत्पादन से आत्मनिर्भरता के उदाहरण के तौर पर भी इसे देख सकते हैं।

भाजपा सरकार के कारण गांव में है खुशहाली: भूपेंद्र यादव

भाजपा सांसद भूपेंद्र यादव ने गुजरात के तापी जिले के आमबिया पंचायत में भाजपा की पेज कमेटी के कार्ड वितरण कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। भूपेंद्र यादव ने बताया कि गामित जनजाति का यह गांव आज गुजरात की भाजपा सरकार के कारण खुशहाली का जीवन जी रहा है। इस क्रम में गामित समाज से आने वाले यहां के सरपंच शैलेष भाई चौधरी के परिवार के साथ भोजन किया।

स्थानीय निकाय चुनावों की तैयारियों पर हुई चर्चा

बिहार इंचार्ज, भाजपा सांसद एवं पार्टी महासचिव भूपेंद्र यादव शनिवार को गुजरात पहुंचे थे। वहीं वे गुजरात प्रवास के दूसरे दिन रविवार को तापी जिले पहुंचे। जहां उन्होंने तापी जिला, भाजपा की बैठकों में पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ आगामी स्थानीय निकाय चुनावों की तैयारियों और सांगठनिक कार्यक्रमों पर चर्चा की।

Tags

Next Story