Bihar: गुंजन पटेल ने दुश्मनों से किसान को किया होशियार, श्रीनिवास बीवी को दी बधाई

Bihar: गुंजन पटेल ने दुश्मनों से किसान को किया होशियार, श्रीनिवास बीवी को दी बधाई
X
बिहार कांग्रेस नेता गुंजन पटेल ने कहा कि ऐ किसान होशियार! दुश्‍मनों की दाल अब गले नहीं! वहीं उन्होंने श्रीनिवास बीवी को युवा कांग्रेस का पूर्णकालिक अध्यक्ष बनाये जाने पर शुभकामनाएं दी।

बिहार युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गुंजन पटेल ने बुधवार को ट्वीट कर सरकार के खिलाफ हमला बोला। साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर एक कविता शेयर करके किसानों और युवाओं को दुश्मनों से सचेत रहने का संदेश दिया है। गुंजन पटेल ने कविता के माध्यम से लिखा कि 'ऐ किसान! होशियार! होशियार! नौजवान! होशियार! दुश्‍मनों की दाल अब गले नहीं! सफेदपोश रहज़नों की चाल अब चले नहीं! जो इनका सर मरोड़ दे, गु़रूर इनका तोड़ दे। वो सरफरोश आरजू वही शबाब चाहिए। घिरे हैं हम सवाल से हमें ज़बाब चाहिए। जबाब दर सवाल है कि इंकलाब चाहिए! इंकलाब जिंदाबाद!

संघर्ष व सेवा की चलती फिरती पाठशाला हैं श्रीनिवास बीवी

बिहार कांग्रेस नेता गुंजन पटेल ने अन्य ट्वीट के माध्यम से श्रीनिवास बीवी को युवा कांग्रेस का पूर्णकालिक राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जाने पर शुभकामनाएं दी हैं। गुंजन पटेल ने अपने बधाई संदेश में लिखा कि युवा कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष, संघर्ष व सेवा की चलती फिरती पाठशाला एवं मेरे बड़े भाई श्रीनिवास बीवी को युवा कांग्रेस का पूर्णकालिक राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जाने पर अनन्त शुभकामनाएं एवं बधाई। वहीं गुंजन पटेल ने कहा कि आपकी नेतृत्व में बिहार युवा कांग्रेस का भी सेवा और संघर्ष का सफर जारी रहेगा।



Tags

Next Story