हाजीपुर आग में जिंदा जलकर मां-बेटे की मौत, मौके पर मची चीख पुकार के बीच कई लोगों के फंसे होने की आशंका, बचाव कार्य जारी

बिहार (Bihar) के वैशाली (Vaishali) जिले के हाजीपुर सदर अनुमंडल (Hajipur Sadar Subdivision) से बड़ी खबर सामने आई है। यहां सिनेमा रोड स्थित मार्केट कंपलेक्स (Market Complex at Cinema Road) में भीषण आग (fire) लग गई है। इस घटना के चलते मार्केट कंपलेक्स में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार, इस भीषण आगजनी (Fierce fire) में दम घुटकर मां-बेटे की मौत हो गई है। वहीं एक युवक को बेहोशी की हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मार्केट कंपलेक्स में लगी आग पर काबू पाने के लिए मौके पर फायर ब्रिगेड की 11 गाड़ियां बुलाई गई हैं। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों की उपस्थिति देखी जा रही है। वहीं खबर लिखे जाने तक मार्केट कंपलेक्स में लगी आग पर काबू नहीं पाया जा सका।
इस आगजनी की घटना की वजह से मार्केट कंपलेक्स की छत पर भी कई लोग के फंसे होने की आशंका बनी हुई है। स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर फायर ब्रिगेड विभाग की टीमें घटनास्थल पर राहत-बचाव का कार्य कर रही हैं। इस आगजनी में गंभीर रूप से झुलस कर एक युवक के घायल होने की जानकारी मिल रही है। इस समय मार्केट कंपलेक्स में लगी आग पर दमकल विभाग की 11 गाड़ियां काबू करने का प्रयास कर रही हैं। स्थितियां बिगड़ने की आशंकाओं के चलते मौके पर राजधानी पटना से हाइड्रोलिक फायर दमकल को भी बुलाया गया है। मौके पर एसडीआरएफ की टीम भी आग बुझाने में जुटी है। लेकिन 3 घंटे के बाद भी मार्केट कंपलेक्स में लगी आग पर काबू नहीं पाया गया है। नगर थाना क्षेत्र में हुई इस आगजनी की घटना के चलते स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS