जांच करते वक्त ट्रक चालक ने पुलिसकर्मी को कुचला, मौके पर ही हुई मौत

जांच करते वक्त ट्रक चालक ने पुलिसकर्मी को कुचला, मौके पर ही हुई मौत
X
बिहार (Bihar) के कटिहार (Katihar) में ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी (Policeman) को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। इसके बाद मौके पर ही पुलिसकर्मी की मौत हो गई। मृतक की पहचान हवलदार सोहन लाल मंडल (57) के रूप में हुई है। जो पड़ोसी राज्य झारखंड (Jharkhand) के देवघर (Deoghar) जिले के मोहनपुर हाट थाना क्षेत्र स्थित जोगिया गांव के निवासी थे।

हवलदार सोहन लाल मंडल (Havildar Sohan Lal Mandal) गुरुवार की देर शाम से गश्ती के लिए अपने पुलिस पदाधिकारी शिवानंद यादव के साथ गए हुए थे। यह सड़क दुर्घटना (road accident) फलका थाना (Falak Police Station) क्षेत्र स्थित कुरसेला फारबिसगंज-कुर्सेला स्टेट हाईवे-77 (Kursela Farbisganj-Kursela State Highway-77) पर गुरुवार की रात को करीब 9 बजे गोपालपट्टी (Gopalpatti) के निकट हुई। हादसे के तुरंत बाद चालक मौके पर ही ट्रक (truck) को खड़ा कर फरार हो गया। हवलदार मंडल के साथ गश्त कर रहे दारोगा शिवानंद यादव ने फलका थाना को तुरंत इस हादसे की जानकारी दी। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष उमेश पासवान मय पुलिस बल के साथ दुर्घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने हवलदार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सोहनलाल मंडल कुछ महीनों पहले ही फलका थाने में तैनात किए गए थे। गुरुवार शाम वो गश्ती के लिए पुलिस पदाधिकारी शिवानंद यादव के साथ गए थे। स्टेट हाईवे-77 पर गश्ती करते हुए वो दोनों गोपालपट्टी चौक पहुंच गए। इस दौरान गोपा पट्टी चौक पर जीप को खड़की कर सभी पुलिस कर्मी गाड़ियों की जांच करने की तैयारी कर रहे थे।

उसी दौरान हवलदार सोनेलाल सड़क की दूसरी पार से गाड़ियों की जांच करने का प्रयास करने लगे। इससे पहले कि हवलदार चेकिंग के लिए गाड़ियों को रोक पाते, उससे पहले ही मीरगंज की तरफ से आता एक बेलगाम रफ्तार ट्रक हवलदार सोनेलाल मंडल को कुचलता हुआ चलता बना। इसके बाद हवलदार ने घटनास्थल पर ही तम तोड़ दिया। वैसे साथ में तैनात अन्य पुलिस कर्मी हवलदार को ईलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए थे। मामले पर एसपी विकास का कहना है कि हवलदार सोनेलाल मंडल के परिजनों को इस हादसे की सूचना दे दी गई। पुलिस फरार आरोपी ट्रक चालक को दबोचने के लिए गहन जांच पड़ताल कर रही है।

Tags

Next Story