जानें क्यों खतरे में पड़ी तेज प्रताप यादव की विधायकी ! हाईकोर्ट में प्रतिद्वंद्वी की याचिका पर हुई सुनवाई

बिहार (Bihar) के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एवं राजद एमएलए तेज प्रताप यादव (RJD MLA Tej Pratap Yadav) के एमएलए निर्वाचित किए जाने को चुनौती देने वाली चुनाव याचिका पर पटना उच्च न्यायालय (Patna High Court) में सुनवाई हुई। जहां जस्टिस वीरेन्द्र कुमार ने विजय कुमार यादव की चुनाव याचिका पर सुनवाई की। जस्टिस वीरेन्द्र कुमार ने निर्देश दिया कि दोनों पक्षों के इश्यू फ्रेम कर अगली सुनवाई में अदालत में पेश किया जाए।
खबरों के मुताबिक, बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (bihar assembly election 2020) में समस्तीपुर की हसनपुर विधानसभा सीट (Hasanpur assembly seat) से हारने वाले जदयू प्रत्याशी राजकुमार राय की तरफ से विधायक तेज प्रताप यादव के निर्वाचन को चुनौती देते हुए याचिका दायर की गई है। अदालत में याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने बताया कि तेज प्रताप यादव के निर्वाचन को इस वजह से चुनौती दी गई। क्योंकि तेज प्रताप यादव द्वारा चुनाव के लिए भरे गए नामांकन पत्र में अपनी संपत्ति का पूरा विवरण (full description of the property) नहीं दिया गया है। तेज प्रताप द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए यह नामांकन पत्र 16 अक्टूबर 2020 को दायर किया गया था।
इसके बाद तेज प्रताप यादव के पर्चे की जांच 17 अक्टूबर को हुई। इस दौरान 19 अक्टूबर को नामांकन पत्र वापस लेने का अंतिम दिन था। वहीं 3 नवंबर 2020 को बिहार विधानसभा के चुनाव संपन्न हुए। इसके बाद 10 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव 2020 का रिजल्ट सामने आया। जिसमें समस्तीपुर हसनपुर विधानसभा सीट से तेज प्रताप यादव की जीत हुई। जानकारी के अनुसार, तेज प्रताप यादव की विधायकी के खिलाफ मामले की अगली सुनवाई पटना हाईकोर्ट में 2 सितंबर को होगी।
बता दें कि विधान सभा चुनाव 2020 में तेज प्रताप यादव ने समस्तीपुर के हसनपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़कर जीत हासिल की। तेज प्रताप यादव ने यहां से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जदयू उम्मीदवार को करीब 14 हजार वोटों से हराया था। राजद नेता तेज प्रताप को कुल 62 हजार 337 वोट प्राप्त हुए थे। वहीं जदयू प्रत्याशी राजकुमार राय को 48 हजार 405 मत मिले थे। वहीं एलजेपी के प्रत्याशी मनीष कुमार को 7 हजार 785 वोट मिले थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS