हर थाने में महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाए, सीएम बोले- क्राइम पर काबू पाने में मिलेगी सफलता

हर थाने में महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाए, सीएम बोले- क्राइम पर काबू पाने में मिलेगी सफलता
X
पटना में आज सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में वर्चुअल माध्यम से बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने महिला के खिलाफ क्राइम समेत अन्य आपराधिक पर लगाम लगाए जाने के लिए कई जरूरी निर्देश दिए।

बिहार (Bihar) में बढ़ रहीं आपराधिक वारदातों (criminal offenses) से चिंतित सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने शुक्रवार को पटना (Patna) से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कानून व्यवस्था को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक (High level review meeting regarding law and order) ली। सीएम नीतीश कुमार ने कानून व्यवस्था की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान एक बार फिर अधिकारियों को निर्देश दिया कि भूमि से जुड़े विवाद खत्म करने के लिए प्रति महीने जिलाधिकारी और एसपी साथ में बैठक करें। वहीं सीएम ने कहा कि एसडीओ व एसडीपीओ 15 दिनों में और अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष सप्ताह में 1 दिन नियमित रूप से बैठक करें। बैठक में सीएम नीतीश ने कहा कि अपराध अनुसंधान कार्य में किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

सीएम नीतीश ने दिया ये सख्स निर्देश

सीएम नीतीश कुमार ने सभी थानों इलाकों में रात्रि गश्ती सुदृढ़ करने का निर्देश दिया है। सीएम ने निर्देश दिया कि अब प्रदेश के सभी थानों में महिला पुलिस पदाधिकारी (female police officer), पुलिस कर्मियों (female police personnel) की निश्चित रूप से पदस्थापना की जाएगी। सीएम नीतीश ने कहा कि महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती से थाने में शिकायत लेकर आने वाली महिलाओं का साहस बढ़ेगा व महिलाओं की परेशानियों का हल भी सहज ढंग से हो पाएगा। साथ ही सीएम ने सख्त लहजे में कहा कि अपराध नियंत्रण पर कैस भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। सीएम ने शनिवार को चौकीदार परेड आयोजित कराने का निर्देश दिया, जिससे कि चौकीदार गांव से संबंधित दिक्कतों की जानकारी दे सकें।

सीएम नीतीश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्पीडी ट्रायल में तेजी लाकर सजा की दर को भी बढ़ाया जाए। जांच-पड़ताल के कार्य को सही तरीके से अंजाम दिया जाए। जिससे अपराधियों को सख्त सजा दिलाई जा सके। अपराध का विश्लेषण जिला अनुमंडल एवं थाना वार करते रहें। जिससे विधि व्यवस्था मेंटल रहे। साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अपराध नियंत्रण को लेकर लापरवाही बरतने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

Tags

Next Story