70 साल के बुजुर्ग की निकली बारात तो देखने वालों ने दांतों तले दबा ली उंगली, 8 बेटी और बेटा भी रहे मौजूद

70 साल के बुजुर्ग की निकली बारात तो देखने वालों ने दांतों तले दबा ली उंगली, 8 बेटी और बेटा भी रहे मौजूद
X
बिहार के छपरा में हुई अनोखी शादी की सुर्खियों में है। 70 साल का दूल्‍हा बग्‍घी में बैठकर अपनी ससुराल गया। इस दौरान दूल्हे की 7 बेटियां, एक बेटा, नाते—रिश्तेदार समेत समेत गांव के लोग बाराती बने।

बिहार (Bihar) के छपरा(chapra) में हुई अनोखी शादी की सुर्खियों में है। 70 साल का दूल्‍हा बग्‍घी में बैठकर अपनी ससुराल गया। इस दौरान दूल्हे की 7 बेटियां, एक बेटा, नाते—रिश्तेदार समेत समेत गांव के लोग बाराती बने। इस अनोखी शादी में सभी बैंड-बाजे और डीजे की धुन पर डांस करते हुए नजर आए। शादी को लेकर बुजुर्ग दंपति भी खुश नजर आए। शादी के दौरान सभी रीति—रिवाज निभाए गए।

छपरा के आमदाढ़ी निवासी राजकुमार सिंह की शादी 42 साल पहले शादी हुई थी। उस दौरान भी शादी पांच मई को हुई। जिसके बाद उनकी पत्नी का दोंगा यानी गौना नहीं हुआ था। गौना की रस्म अदायगी के बाद ही नवविवाहिता मायके से पति के साथ दूसरी बार ससुराल जाती है। दोनों को शादी के बाद से गौना नहीं हो सका था। लेकिन उनके बच्चों ने उसे यादगार बना दिया। जिससे वे दोनों तो भूल हीं नहीं पाएंगे, साथ ही उनके शादी में शामिल हुए लोग भी।

छपरा के आमदाढ़ी गांव निवासी राजकुमार सिंह की शादी 42 साल पहले हुई थी। लेकिन अभी तक उनका गौना नहीं हो सका था। पत्नी का गौना कराने के लिए बुजुर्ग और उनके परिजनों ने दौबारा शादी कराने का मूड बनाया। जिसके बाद उनके घर से बुजुर्ग की बारात निकली। हालांकि, लोग भी बग्घी पर बैठकर निकले दूल्हे को देखकर अचम्भिंत हो गए। राजकुमार ने बताया कि 42 साल पहले उनकी मांझी थाने के नचाप गांव हुई थी। शादी के बाद वो कभी अपनी ससुराल नहीं गए।

इन्होंने काफी संघर्ष के बाद सात बेटियों को पुलिस, सेना में नौकरी दिलाई और बेटे को इंजीनियर बनाया। बच्चों की जिद पर ही ये दूल्हे बने और पत्नी को दौबारा लेकर आए। पत्नी को भी उनका यह अंदाज काफी पसंद आया है।

Tags

Next Story