Holi 2021: होली से पहले स्वास्थ्य विभाग हुआ सतर्क, दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों पर ऐसे रखी जाएगी नजर

रंगों के पर्व होली (Holi) के चलते बिहार (Bihar) में अन्य राज्यों से विभिन्न लोगों का आवागमन (Traffic) शरू हो गया है। वहीं कोरोना वायरस (Corona virus) के चलते बिहार में स्वास्थ्य विभाग (Health Department in Bihar) अन्य राज्यों से आने वाले लोगों पर भी पैनी नजर (Sharp eyes) रख रहा है। स्वास्थ्य विभाग विशेष अन्य राज्यों से बिहार पहुंचे लोगों की एयरपोर्ट (Airport), रेलवे स्टेशनों (Railway stations) व बस स्टैंड (bus stand) पर ही कोरोना वायरस को लेकर जांच करेगा। उम्मीद जाहिर की जा रही है कि होली त्योहार से पहले ही पंजाब (Punjab), महाराष्ट्र (Maharashtra), गुजरात (Gujarat), केरल (Kerala) और तमिलनाडु (Tamil Nadu) में रह रहे बिहार के लोग भी यहां वापस आएंगे। इन सभी राज्यों से आने वाले लोगों को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस (Corona virus) से निपटने को लेकर एक योजना तैयार की है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार स्वास्थ्य विभाग की ओर से सिविल सर्जन समेत अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा लोगों की कोरोना वायरस संबंधी जांच कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही विभाग ने यह निर्देश भी दिया कि एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच, कंटेनमेंट जोन बनाने, इलाज की पुख्ता तैयारी रखने जैसी सभी तैयारियों की जाएं। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश वासियों से भीड़भाड़ वाले स्थानों से दूरी बनाए रखने को भी कहा है। विभाग ने अन्य राज्यों से आने वाले लोगों को कोरोना की जांच कराने की सलाह भी दी है। विभाग ने बाहर से आने वालों एवं सभी लोगों से मास्क पहनने और हाथ धोते रहने से कोरोना संक्रमण बचाव के उपाय अपनाने की अपील भी की है।
बताया जा रहा है कि पटना की सिविल सर्जन विभा सिंह की ओर से इस तैयारी के मद्देनजर एयरपोर्ट और रेलवे प्रशासन से कोरोना से प्रभावित राज्यों से आने वाले विमानों और ट्रेनों की लिस्ट और समय सारणी भी मांगी गई है। विभा सिंह ने कहा कि होली पर्व के मद्देनजर बड़ी संख्या में लोग अन्य राज्यों से पटना समेत बिहार की तमाम जगहों पर लोग पहुंचेंगे। वायरस को फैलने से रोकने के लिए अन्य राज्यों से बिहार पहुंच रहे सभी लोगों की बस स्टैंड, रेलवे स्टेशनों और एयरपोर्ट पर ही रैंडम तरीके से कोरोना जांच की जाएगी। साथ ही अधिकारी ने कहा कि जिस भी राज्य से पहुंचने वाले यात्री ज्यादा संख्या में कोरोना पॉजिटिव पाए जाएंगे। उन्हीं राज्यों या शहरों से आने वाली बसों, विमानों और ट्रेनों पर विशेष नजर बनाकर रखी जाएगी।
आपको बता दें बिहार में कोरोना वायरस संबंधी जांच के बढ़ने से एक बार फिर से संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा होना शुरू हो गया है। बिहार स्वास्थ्य विभाग (Bihar Health Dept) की ओर से रविवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार बिहार में इस समय कुल कोरोना पॉजिटिव सक्रिय मरीजों की संख्या 337 है। इसके अलावा बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने की दर 99.28 प्रतिशत है। बीते दिन बिहार में 24 घंटों के अंदर कुल 40 हजार 127 टेस्ट ट्यूब सैम्पल की जांच हुई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS