Holi 2021 : घरों में शराब की 'होम डिलीवरी' मंगवाने वाले भी पकड़े जाएंगे, पुलिस ने बनाई खास योजना

Holi 2021 : घरों में शराब की होम डिलीवरी मंगवाने वाले भी पकड़े जाएंगे, पुलिस ने बनाई खास योजना
X
Holi 2021 : बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी है। ऊपर से होली-2021 का त्योहार है। जिसके मद्देनजर पटना समेत बिहार के अन्य जिलों में भारी मात्रा में शराब की तस्करी होने की शक है। वहीं पटना पुलिस ने हर तरह से शराबबंदी कानून का पूरी तरह से पालन कराने के लिए पूरा खाका तैयार कर लिया है। जिसके तहत शराब की ‘होम डिलीवरी’ मंगवाने वाले भी नहीं बक्से जाएंगे।

Holi 2021 : बिहार (Bihar) के पटना (Patna) जिले में होली पर्व -2021 पर शराब को लेकर विशेष सतर्कता (Special vigilance) बरती जा रही है। इसके अलावा पूरे बिहार में पहले से ही पूर्ण रूप से शराबबंदी कानून लागू है। जिसके तहत पटना पुलिस (Patna Police) ने जिले में होली त्योहार समेत अन्य दिनों में भी शराबबंदी कानून (Prohibition law) के पक्ष में कार्य करने के लिए खास योजना तैयार की है।

पटना पुलिस की इस खास योजना में शराब की 'होम डिलीवरी' (Alcohol home delivery) कराने वाले भी फंस जाएंगे। पुलिस ने यदि शराब सप्लायर (Wine supplier) को दबोच लिया तो वो फिर उस सप्लायर के माध्यम से ही शराब की 'होम डिलीवरी' मंगवाने वाले लोगों तक पहुंच जाएगी। जानकारी के अनुसार पटना पुलिस शराब की तस्करी और शराब की होम डिलीवरी को लेकर पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। रेंज आईजी संजय सिंह के निर्देश पर पुलिस की लगभग एक दर्जन टीमें गठित की गई हैं। जो पटना जिले के सभी ब्लॉक में शराब तस्करों की गहनता से खोजबीन कर रही हैं।

पुलिस की इन टीमों के अलावा एंटी लीकर टास्क फोर्स और श्वान दस्ते को भी शराब माफियाओं एवं तस्करों के खिलाफ चलाये जाने वाले अभियान से जोड़ा गया है। होली पर्व के मद्देनजर पुलिस की इन विशेष टीमों का गठन किया गया है। वहीं पटना पुलिस अब कैरियर ब्वॉय के माध्यम से उन लोगों तक भी पहुंच जाएगी जो शराब को अपने घरों पर मंगवाने का आर्डर देते हैं। पुलिस कैरियर ब्वॉय के मोबाइल नंबरों की तलाश कर रही है। इन्हीं नंबरों से पुलिस को ज्ञात होगा कि कौन-कौन लोग कैरियर ब्वॉय के माध्यम से घरों तक शराब पहुंचाने का ऑर्डर देते हैं। यह सबकुछ जांच करने के बाद पटना पुलिस इन सभी को गिरफ्तारी भी करेगी।

शराब तस्कर किए जा रहे हैं चिह्नित

पटना पुलिस ने होली 2021 के तहत अलग-अलग क्षेत्रों के विभिन्न शराब माफियाओं को चिह्नित भी कर लिया है। ऐसे स्थानों पर पटना पुलिस की विशेष टीम के सदस्य सादे लिबास में घूम-फिरकर नजर रख रहे हैं। इस विशेष टीम का नेतृत्व पटना रेंज आईजी संजय सिंह कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि पटना पुलिस की ये टीमें 24 घंटे शराब माफियाओं एवं तस्करों के खिलाफ रेड मारेगी।

पार्टियों पर पैनी नजर रखे हुए है पुलिस वाले

होली एवं अन्य अवसरों होने वाली पार्टियों पर पर भी पटना पुलिस पैनी नजर बनाए हुए है। यदि पुलिस को ऐसी पार्टियों में शराब की सूचना मिलेगी तो वह उसके खिलाफ तुरंत एक्शन लेगी। इसके अलावा पटना में स्थानीय थानों की पुलिस को भी अपने-अपने क्षेत्रों में चौकस रहने के लिए बोला गया है। पार्टियों के दौरान शराब के जाम छलकाने में लिप्त पाए जाने वाले हर शख्स के खिलाफ पुलिस मामला दर्ज करेगी और उसके बाद आरोपी को जेल भेज दिया जाएगा।

पूर्व में आरोपित रहे लोगों पर भी है नजर

पटना पुलिस पूर्व में शराब को लेकर जेल गए माफियाओं पर नजर बनाए हुए है। सर्विलांस के जरिए भी पुलिस की विशेष टीम ऐसे शराब तस्करों की खोज करने में जुटी हुई है। पटना पुलिस की विशेष टीम सभी माफियाओं के घरों पर भी दस्तक देगी। शराब कैरियर ब्वॉय व शराब माफियाओं के मोबाइल नम्बरों का पता करने के लिए अलग से एक टेक्निकल टीम गठित की गई है। यह टीम शराब तस्करों एवं माफियाओं के मोबाइल नंबरों तलाश करेगी। जिससे शराब माफियाओं के नेटवर्क का पता चल सके। पुलिस बिहार से बाहर शराब तस्करों का भी पता करने के लिए छानबीन में जुटी है।

Tags

Next Story