कॉमर्शियल संग घरेलू गैस की कीमतों में भी हुई भारी बढ़ोतरी, जानें बिहार में अब कितने में मिलेगा कौनसा सिलेंडर?

कॉमर्शियल संग घरेलू गैस की कीमतों में भी हुई भारी बढ़ोतरी, जानें बिहार में अब कितने में मिलेगा कौनसा सिलेंडर?
X
आज से घरेलू और कॉमर्शियल गैस दोनों की कीमतों में भारी वृद्धि हो गई है। बिहार में घरेलू गैस की कीमत करीब एक हजार रुपये तक जा पहुंची है। दूसरी ओर प्रदेश में सर्वाधिक बढ़ोत्तरी कमर्शियल गैस की कीमत में हुई है।

बिहार (Bihar) समेत देश के तमाम राज्यों में आज एक बार फिर से रसोई गैस सिलेंडरों की कीमतों में भारी वृद्धि (Huge increase in the prices of LPG cylinders) हुई है। जानकारी के अनुसार एक सितंबर से रसोई के साथ ही कॉमर्शियल गैस सिलेंडरों की कीमतों (commercial gas cylinders prices) में भी भारी वृद्धि की गई है। बिहार में इससे पूर्व 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत (LPG cylinder price In Bihar) 958 रुपये थी। वहीं अब घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत बढ़कर 983 रुपये पर पहुंच गई है। बिहार समेत पूरे देशभर में रसोई गैस सिलेंडर में 25 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है। इसके अलावा नन डोमेस्टिक पांच किलोग्राम वाले छोटे सिलेंडर के भी 9 रुपये कीमत बढ़ा दी गई है। इससे पहले यह सिलेंडर 353.50 रुपये में मिलता था। वहीं अब यह सिलेंडर बढ़ी कीमतों के बाद 362.50 रुपये में मिलेगा। एलपीजी की कीमतें बढ़ने से आम लोगों के बजट पर खासा असर पड़ेगा।

कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में हुई सर्वाधिक बढ़ोत्तरी

जहां रसोई गैस सिलेंडरों की कीमत में 25 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई हैं। दूसरी ओर कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 183.50 रुपये की सर्वाधिक बढ़ोत्तरी की गई है। इससे पहले 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर 1836 रुपये में मिलता था। वहीं अब कमर्शियल गैस सिलेंडर 1909.50 रुपये में मिलेगा। वहीं रेस्टोरेंट और होटल में इस्तेमाल होने वाले 45 किलोग्राम गैस सिलेंडर की कीमत में भी भारी वृद्धि हुई है। यह गैस सिलेंडर इससे पहले 4584.50 रुपये मिला करता था। बढ़ी कीमतों के बाद यह सिलेंडर 4768 रुपये में मिला करेगा।

गैस की कीमतें बढ़ने से इन चीजों पर पड़ेगा खासा असर

आपको बता दें बीते अगस्त माह में भी एलपीजी के दामों में दो बार बढ़ोत्तरी हुई थी। पहली बार एक अगस्त को दाम बढ़े और उसके बाद दूसरी बार 17 अगस्त को कीमतें बढ़ाई गईं। घरेलू गैस के साथ-साथ कॉमर्शियल गैस की भी कीमतों में वृद्धि हुई है। इसके बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि रेस्टोरेंट और होटल में खाद पदार्थ की कीमतों में भी वृद्धि हो जाएगी।

Tags

Next Story