पत्नी की हत्या कर सिर को दरवाजे पर रखकर फरार हुआ पति, देखकर हर कोई रह गया हैरान

पत्नी की हत्या कर सिर को दरवाजे पर रखकर फरार हुआ पति, देखकर हर कोई रह गया हैरान
X
बिहार के छपरा जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पति राजू राय पर अपनी पत्नी गीता देवी का गला काटकर हत्या करने का आरोप लगा है। मामले की सूचना मिलने पर ससुर भी घर पहुंचे तो देखा कि दोनों बच्चे रो रहे थे और उनकी बहु गीता का सिर धड़ से अलग पड़ा हुआ है। वहीं बेटा राजू राय फरार था।

बिहार (Bihar) के छपरा (Chapra) जिले में एक सनकी पति (Husband) ने अपनी पत्नी (Wife) को ही मौत के घाट उतार दिया है। यहां पति ने अपनी पत्नी का सिर धड़ से अलग कर हत्या (Murder) वारदात को अंजाम दिया व सिर को दरवाजे पर छोड़कर गायब हो गया। यह दिल दहला देने वाला वाक्या मढौरा थाना स्थित सेंदुआरी गांव का बताया जा रहा है। मामले की जानकारी पर पुलिस (Police) गांव पहुंची। पुलिस ने मौके से शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए छपरा‌ भेज दिया।

मृतक महिला के ससुर सकल राय का कहना है कि उनका पुत्र राजू राय नशेड़ी है। बीते दिन वो अपनी पत्नी गीता देवी व दो बच्चों के साथ घर पर ही था। उस वक्त पिता सकल राय विक्टोरिया बाजार में दुर्गापूजा पंडाल में कलश स्थापना में भाग लेने के लिए गए थे। इस बीच राजू राय ने अपनी पत्नी गीता की गला रेतकर हत्या कर दी। मामले की जानकारी पिता को मिली तो वो भी घर लौटकर आए। जहां उन्होंने देखा कि उनकी बहु गीता का सिर धड़ से अलग पड़ा हुआ है और दोनों बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं पुत्र बेटा राजू राय मौके से फरार था।

मामले की जानकारी पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। जहां से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा अस्पताल भिजवा दिया। हत्या मामले को लेकर मृतका गीता के पिता तकेया के रहने वाले रामेश्वर राय ने मढ़ौरा थाने में आरोपी दामाद पर मामला दर्ज कराया है। केस में गीता के मायके वालों द्वारा पति के साथ-साथ ससुर सकल राय को भी अभियुक्त बनाया गया है। वहीं डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने कहा कि पुलिस ने मामले में त्वरित एक्शन लेते हुए दोनों अभियुक्तों को अरेस्ट कर लिया है। वहीं पुलिस मामले में आगे की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।

Tags

Next Story