Bihar: अवैध संबंधों के शक में पत्नी के साथ मासूम बेटी की भी कर डाली हत्या

Bihar: अवैध संबंधों के शक में पत्नी के साथ मासूम बेटी की भी कर डाली हत्या
X
बिहार के जमुई में एक व्यक्ति ने अवैध संबंध के शक में पत्नी के साथ-साथ अपनी मासूम बेटी भी की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर डाली। पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

बिहार के जमुई जिले से बड़ा ही सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने बीती रात को अवैध संबंध के संदेह में अपनी पत्नी के साथ-साथ 7 वर्षीय मासूम बेटी की भी धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी है। हत्या की वारदात का खुलासा गुरुवार की सुबह हुआ। जिसके बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। वहीं पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में ले लिया है। वहीं हत्या की वारदात के बाद से पूरे इलाके में भय का माहौल बताया जाता है। यह घटना जमुई शहर के कल्याणपुर मोहल्ले से जुड़ी है।

घटनास्थल पर जमुई एसडीपीओ भी पुलिस टीम के साथ पहुंचे हैं। बताया जाता है जमुई शहर के कल्याणपुर में राज मिस्त्री प्रमोद तांती ने बुधवार की रात को अपनी पत्नी रीता देवी व बेटी ज्योति 7 साल का मार्बल काटने वाले ब्लेड से गला काटकर हत्या कर दी है। दोनों की हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद वहां से फरार हो गया है। लेकिन इस पूरी सनसनीखेज हत्या की वारदात को उसके एक बेट ने देख लिया। जिसके बाद उस बच्चे ने इस पूरी वारदात के बारे में पड़ोसियों को जानकारी दे दी। इन हत्या की वारदातों की पीछे पति-पत्नी के बीच होने वाला विवाद और अवैध संबंध के होने का संदेह बताया जाता है।

हत्या की वारदात को देखने वाले उसके 5 वर्षीय बेटे ने बताया कि पिता ने बहन और मां की हत्या कर दी। उसके बाद पिता नदी की ओर चले गये। घटना से सहमे बच्चे ने इस पूरी वारदात की जानकारी पड़ोस के लोगों को दी। इसके बाद पड़ोसी उसके घर गये जहां उन्होंने रीता कुमारी 30 वर्ष व उसकी बेटी 7 साल की ज्योति का शव क्षत-विक्षत हालत में जमीन पर पड़े हुये देखे। पड़ोसियों ने बताया कि पति-पत्नी में अक्सर झगड़े होते रहते थे। इसके अलावा हाल में ही 10 दिनों से तो लगातार उन दोनों में झगड़ा हो रहा था। जिसके बाद यह हत्या की वारदात सामने आ गई।

हत्या की वारदात की सूचना पर मौके पर जमुई एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार गुप्ता पहुंचे। एसडीपीओ ने बताया कि दोनों हत्याओं का आरोपी प्रमोद तांती फरार है। जिसको गिरफ्तार करने के प्रयास में पुलिस टीम जुटी है। इन हत्याओं की वारदातों की पीछे पत्नी के अवैध संबंध होने का संदेह बताया जा रहा है। वहीं पुलिस मामले को लेकर प्रत्येक बिंदु पर जांच कर रही है।

Tags

Next Story