रात के अंधेरे में पटना विश्वविद्यालय सैदपुर हॉस्टल में पुलिस ने मारी रेड, हथियार संग मिलीं गोलियां

बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम (ICICI Bank ATM) सेंटर से शुक्रवार को 9 लाख रुपए की लूट होने का मामला सामने आया था। इस दौरान सुरक्षा गार्ड को भी गोली मारी गई थी। इस मामले में चल रही पुलिस पड़ताल अब पटना विश्वविद्यालय के सैदपुर हॉस्टल (Saidpur Hostel of Patna University) तक भी जा पहुंची है। शुक्रवार की देर रात तीन थानों की पुलिस (Police) सैदपुर हॉस्टल में अचानक पहुंच गई। जहां से पुलिस ने एक छात्र समेत 2 युवकों को गिरफ्तार किया। इस छापेमारी कार्रवाई के दौरान पुलिस को हॉस्टल के कमरे से एक पिस्टल व गोलियां भी मिली हैं।
पटना विश्वविद्यालय के सैदपुर हॉस्टल में बीती देर रात को अचानक कदमकुआं, बहादुरपुर और गांधी मैदान थाने की पुलिस टीम ने छाप मार दिया। जिससे हॉस्टल में अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। ज्यादातर पुलिस वाले सादे लिबास में थे। रात के अंधेरे में दर्जनों पुलिस जवानों के बूटों की खटखट ने हॉस्टल में आराम से सो रहे छात्रों की नींद में खलाल डाल दी। हॉस्टल के कमरों में उपस्थित छात्र जब तक कुछ समझ पाते, उससे पहले ही ये जवान दनदनाते हुए सीढ़ियां चढ़ते हुए हॉस्टल नम्बर एक के तीसरी मंजिल तक जा पहुंचे। जहां पुलिस जवानों ने कमरा नंबर एस-12 पर दबिश दे दी। पुलिस वालों ने कमरे में उपस्थित 2 युवकों को पकड़ लिया। साथ ही अन्य पुलिस कर्मियों ने हॉस्टल के की तलाशी लेनी शुरू कर दी।
बताया जा रहा है कि पुलिस टीम के कमरे की तलाशी के दौरान एक पिस्टल व कुछ गोलियां मिली हैं। जहां से बरामद हुए हथियार और कमरे में मिले 2 युवक को लेकर पुलिस टीम वापस लौट आई। हॉस्टल से पकड़े गए युवकों के बारे में जानकारी मिली है कि दोनों बेगूसराय के निवासी हैं। इनमें से एक को छात्र और दूसरे को बाहरी बताया जा रहा है। एक युवक का नाम अभिषेक और दूसरे का नाम विवेक है। दोनों युवकों से पटना पुलिस की हिरासत में पूछताछ चल रही है। साथ ही पुलिस इन दोनों युवकों का आपराधिक इतिहास भी पता करने का प्रयास कर रही है।
आपको बता दें शुक्रवार की दोपहर को पटना के एसके पुरी थाना इलाके के अल्पना मार्केट में आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक के एमटीएम सेंटर पर धावा बोल हथियार से लैस बदमाशों ने 9 लाख रुपये लूट लिए थे। लूट की वारदात के दौरान बदमाशों ने एक सुरक्षा गार्ड को गोली भी मारी थी। इसी मामले को लेकर पटना पुलिस बदमाशों की धरपकड़ कर रही है। इस मामले की पड़ताल में पटना पुलिस की कई टीमें लगी हुईं हैं। इस क्रम में बहादुरपुर समेत 3 थानों की पुलिस ने शुक्रवार की देर रात को सैदपुर हॉस्टल पर भी छापा मारा था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS