50 छात्राओं व टीचर्स को ब्लैकमेल करने वाला आईआईटी का छात्र अरेस्ट, दिल्ली के एक नामी स्कूल ने दर्ज कराई थी शिकायत

आईआईटी (IIT) छात्र महावीर दिल्ली (Delhi) के एक नामी स्कूल की छात्राओं और टीचर को ब्लैकमेल कर रहा था। पुलिस ने आरोपी आईआईटी छात्र महावीर को बिहार (Bihar) के पटना (पटना) में दबोच लिया है। महावीर के खिलाफ सिविल लाइन्स स्थिति एक नामी स्कूल की 50 से अधिक छात्राओं व टीचर को ब्लैकमेल करने का आरोप है। स्कूल प्रशासन ने अपनी शिकायत में बताया है कि आरोपी महावीर स्कूल की ऑनलाइन क्लास में घुस जाता है। साथ ही वह व्हाट्सएप्प ग्रुप में घुसकर प्रोफाइल लोगो और अन्य सेटिंग में परिवर्तन कर देता। शिकायत मिलने के बाद साइबर सेल के प्रभारी एसआई रोहित सारस्वत मामले की तफ्तीश में जुटे गए थे।
देश की राजधानी दिल्ली के सिविल लाइन्स के एक नामी स्कूल की छात्राओं व टीचर्स को ब्लैकमेल करने वाला आईआईटी खड़गपुर के छात्र महावीर को पुलिस ने पटना से अरेस्ट किया है। जानकारी के अनुसार महावीर वर्ष 2018 में कोटा में कोचिंग करने के लिए गया था। यहां महावीर की सिविल लाइन्स के स्कूल की एक पूर्व छात्रा से मुलाकात हुई। फिर क्या था, महावीर ने स्कूल की अन्य छात्राओं को सोशल मीडिया पर सर्च करके बातचीत करना शुरू कर दिया था। इसके बाद महावीर छात्राओं की अश्लील तस्वीर बनाकर उन्हें ब्लैकमेल कर रहा था। आरोपी महावीर आईआईटी खड़गपुर से धातु विज्ञान विषय से बीटेक कर रहा है। आरोपी महावीर स्कूल की ऑनलाइन कक्षाओं के लिंक मंगाकर उसमें आवाज चेंज करने वाले वाले एप्प के माध्यम से छात्राओं व टीचर को परेशान करता था।
इस केस पर दिल्ली पुलिस की डीसीपी सागर सिंह ने बताया कि आरोपी छात्र पर सिविल लाइन्स स्थित स्कूल की ओर से पुलिस को अगस्त महीने में शिकायत मिली थी। स्कूल प्रशासन ने अपनी शिकायत में बताया था कि एक अज्ञात शख्स ऑनलाइन कक्षाओं में अवैध रूप से घुसकर छात्राओं को ब्लैकमेल करता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS