Cyclone Asani: चक्रवाती तूफान 'असानी' मचाएगा तबाही! बिहार के साथ पूर्वाचल UP दिखेगा असर

चक्रवाती तूफान 'असानी' (Cyclone Asani) 10 मई 2022 की रात तक उत्तर-पश्चिम पहुंचने की संभावना है। चक्रवाती तूफान को देखते हुए आंध्र प्रदेश और ओडिशा (Andhra Pradesh and Odisha) तक की प्रदेश सरकारें अलर्ट मोड पर हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो राहत बचाव कार्यों और हवाई सर्वेक्षण के लिए विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) में INS Dega और चेन्नई (Chennai) के पास INS Rajali को नौसेना वायु स्टेशनों (Naval Air Station) पर तैयार रखा गया है।
IMD के मुताबिक, आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम (Visakhapatnam of Andhra Pradesh), पूर्वी गोदावरी समेत कई जिलों में बुधवार को 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ भारी बारिश (Rain) होने का पूर्वानुमान है। इसका असर बिहार (Bihar) और पूर्वी यूपी (UP) तक भी दिखाई देना की संभावना मौसम विभाग (Weather Department) जता रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवाती तूफान की रफ्तार 115 किमी प्रति घंटा पहुंच सकती है। चक्रवात का असर बिहार तक होने के साथ ही पूर्वांचल यूपी में भी बारिश होने का अनुमान है। 12 मई को मौसम विभाग के अनुसार बनारस (Banaras) में आंधी और बारिश हो सकती है।
चक्रवाती तूफान की वजह से बिहार में आपदा प्रबंधन विभाग (Disaster Management Department) को अलर्ट कर दिया गया है। साथ ही लगातार निगरानी की जा रही है। आपदा प्रबंधन विभाग के ओएसडी (OSD) संदीप कुमार की ओर से सभी जिलों के डीएम (DM) को लेटर भेजाकर निगरानी रखने के निर्देश दिए है। असानी चक्रवात की उत्पत्ति बंगाल (Bengal) की खाड़ी से हो रही है। इससे ओडिशा (Odisha), पश्चिम बंगाल (West Bengal), आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के प्रभावित होने की चेतावनी जारी कर दी गई है। बिहार (Bihar) के कई जिलों में हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS