Good News: त्योहारों के मौसम में लोगों को रेलवे ने दी बड़ी सौगात, ये पैसेंजर स्पेशल ट्रेन फिर से होंगी शुरू

इंडियन रेलवे (Indian Railway) ने त्योहारों के सीजन में ट्रेन यात्रियों (train passengers) को बड़ी राहत प्रदान की है। दिवाली (Diwali) व छठ (Chhath) त्योहार के मौके पर यात्रियों को राहत प्रदान करने के लिए भारतीय रेलवे ने तनी जोड़ी पैसेंजर विशेष ट्रेनों (Passenger Trains) को एक फिर से शुरू करने का फैसला लिया है। जानकारी के अनुसार रेल यात्रियों की सुविधा हेतु पूर्व मध्य रेल द्वारा एक नवंबर से अगली सूचना तक सहरसा (Sarhasa)-सरायगढ़, दरभंगा (Darbhanga)-हरनगर तथा सोनपुर-समस्तीपुर (Samastipur) के मध्य तीन जोड़ी पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों (Festival Special Trains) का परिचालन पुनर्बहाल किया जाएगा। जानकारी के अनुसार इन पैसेंजर विशेष ट्रेन से यात्रा के दौरान यात्रियों को सफर के दौरान कोविड-19 मानकों का पालन करना अनिवार्य होगा।
ये हैं विशेष ट्रेनों का शेड्यूल
जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 05523 सरायगढ़-सहरसा डेमू पैसेंजर विशेष एक नवंबर से अगली सूचना तक रोजाना सरायगढ़ से 19.30 बजे प्रस्थान करेगी और तमाम छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 22.00 बजे सहरसा पहुंच जाएगी।
ऐसे ही गाड़ी संख्या 05524 सहरसा-सरायगढ़ डेमू पैसेंजर स्पेशल एक नवंबर से अगली सूचना तक रोजाना सहरसा से 16.45 बजे प्रस्थान करेगी और तमाम छोटे-बड़े स्टेशनों पर ठहरते हुए 18.50 बजे सरायगढ़ पहुंच जाएगी।
गाड़ी संख्या 05591 दरभंगा-हरनगर पैसेंजर विशेष ट्रेन एक नवंबर से अगामी सूचना तक हर दिन दरभंगा से 09.35 बजे प्रस्थान करेगी और तमाम छोटे-बड़े स्टेशनों पर ठहरते हुए 12.15 बजे हरनगर पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 05592 हरनगर-दरभंगा पैसेंजर स्पेशल एक नवंबर से अगली सूचना तक हर दिन हरनगर से 15.15 बजे प्रस्थान करेगी और तमाम छोटे-बड़े स्टेशनों पर ठहरते हुए 18.20 बजे दरभंगा पहुंच जाएगी।
गाड़ी संख्या 05512 सोनपुर-समस्तीपुर पैसेंजर स्पेशल एक नवंबर से अगली सूचना तक रोजाना सोनपुर से 04.08 बजे प्रस्थान करके और तमाम छोटे-बड़े स्टेशनों पर स्टाप लेते हुए 08.30 बजे समस्तीपुर पहुंच जाएगी।
गाड़ी संख्या 05511 समस्तीपुर-सोनपुर पैसेंजर स्पेशल दिनांक एक नवंबर से अगली सूचना तक हर दिन समस्तीपुर से 19.30 बजे छुटेगी और तमाम छोटे-बड़े स्टेशनों पर स्टाप लेते हुए 23.55 बजे सोनपुर पहुंच जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS