दिल्ली से यूपी-बिहार आने वाले यात्री ना हों दुखी, भारतीय रेलवे ने कई अतिरिक्त ट्रेनों का किया ऐलान, देखें लिस्ट

दिल्ली (Delhi) में तेजी से फैलते कोरोना वायरस (Corona virus) पर लगाम कसने के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने लॉकडाउन (Lockdown) का ऐलान किया। उसी वक्त से दिल्ली में रहने वाले बिहार (Bihar) और यूपी (UP) के लोगों में भय है। साथ यूपी और बिहार वासियों में दिल्ली से अपने घरों को लौटने के लिए होड़ भी मच गई है। स्थिती ये है कि दिल्ली के सभी बड़े रेलवे स्टेशनों (Railway stations) पर बिहार और यूपी के प्रवासियों की भारी भीड़ उमड़ गई है। ऐसी स्थितियां सिर्फ रेलवे स्टेशनों की ही नहीं है, बल्कि दिल्ली के तमाम बस अड्डों पर भी स्थितियां आसमान्य हो गईं हैं। अचानक बदली स्थितियों को देखते हुए भारतीय रेलवे ने यूपी और बिहार के इन यात्रियों की सहूलियत के लिए कई ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है।
भारतीय रेलवे की ओर से संचालित की जा रही ये सभी ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित हैं। यात्रियों को इन ट्रेनों में यात्रा करने के लिए सीट का रिजर्वेशन करवाना होगा। साथ ही यात्रा के दौरान लोगों द्वारा कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। बिहार, यूपी समेत अन्य राज्यों के प्रवासी मजदूरों को अपने गांव एवं घरों तक पहुंचाने के लिए रेलवे की यह घोषणा काफी मददगार साबित होगी।
नई दिल्ली से चलकर ट्रेन संख्या 04476 बिहार के भागलपुर जाएगी। यह ट्रेन 21 अप्रैल की रात में 11 बजकर 15 मिनट पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से खुलेगी। यह ट्रेन अगले दिन शाम साढ़े 7 बजे बिहार के भागलपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन यूपी के कानपुर, मुगलसराय, बिहार के पटना जंक्शन, पटना साहिब, कजरा, अभयपुर, जमालपुर और सुल्तानगंज रुकते हुए भागलपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी।
दिल्ली के आनंद बिहार से 21 अप्रैल को ही रात में 11 बजकर 45 मिनट पर बिहार के रक्सौल के लिए भी ट्रेन संख्या (04478) खुलेगी। ट्रेन (04478) यूपी के पिलखुला, हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहापुर, हरदोई, जौनपुर, वाराणसी, गाजीपुर, बलिया, बिहार के छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी में रुकते हुए अगले दिन शाम 4 बजे बिहार के रक्सौल रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से ट्रेन संख्या (04480) 22 अप्रैल को रात 11 बजकर 55 मिनट पर खुलेगी। यह ट्रेन अगले दिन रात 10 बजकर 45 मिनट पर बिहार के दरभंगा रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन यूपी के मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, बाराबंगी, गोंडा, गोरखपुर, देवरिया, भटनी रेलवे स्टेशनों से गुजरते हुए बिहार के छफरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर में रुकते हुए बिहार के दरभंगा पहुंचेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS