खेलने के दौरान तालाब में गिरने से मासूम की दर्दनाक मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

बिहार (Bihar) के कैमूर (Kaimur) जिले के भभुआ स्थित मोहनियां थाना इलाके स्थित गौरा गांव में रविवार को दिल दहला देने वाली दुर्घटना (Accident) घट गई। गौरा गांव में रविवार को खेलते- खेलते 21 महीनों का मासूम बच्चा निकांश अचानक तालाब में जा गिरा। उसका शव देख परिजनों के बीच चीख-पुकार मची हुई है। इकलौते बेटे की मौत पर मां-बाप लगातार रो रहे हैं और दोनों का हाल बुरा हो गया। परिवार के अन्य लोग और ग्रामीण मिलकर दोनों को किसी तरह संभाल रहे हैं।
जानकारी के अनुसार बच्चा निकांश घर के निकट स्थित एक तालाब के किनारे पर खेल रहा था। इस दौरान खेलते-खेलते ही वो अचानक से तालाब में जा गिरा। दूसरी ओर उसका चचेरा भाई बच्चे की तलाश कर रहा था। जब चचेरे भाई को मासूम कहीं नहीं मिला तो मजदूरी करने गए निकांश के पिता को मामले की जानकारी दी गई।
जानकारी मिलने के बाद तुरंत पिता अपने घर लौटकर आए व पहले पूरे गांव में मासूम की खोजबीन शुरू की गई। पिता को मासूम की कहीं कोई खैर खबर नहीं मिली। इस बीच घर के पास ही तालाब में हरे रंग की शर्ट दिखाई दी। मासूम हरे रंग की शर्ट ही पहने हुए था। इससे और ज्यादा शक गहरा गया। तुरंत पिता तालाब में कूद गया जहां पिता को मासूम पानी मे डूबा हुआ मिला।
मासूम बच्चे को आनन-फानन में रामगढ़ के रेफरल अस्पताल लेकर जाया गया। वहां डॉक्टरों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया। पिता महावीर राम द्वारा मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस (Police) थाने को दी गई। पिता ने बताया कि वो गांव निवासी ही एक शख्स के यहां मजदूरी करने के लिए गया हुए थे। दोपहर में भाई के बेटे ने उन्हें सूचना दी थी। इस पर घटनास्थल पर तुरंत पुलिस पहुंची। जहां से पुलिस ने बच्चे के शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवा दिया गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS