पूर्व की घटना से नहीं लिया सबक, खुले नाले में गिरने से एक और मासूम बच्ची की मौत

पूर्व की घटना से नहीं लिया सबक, खुले नाले में गिरने से एक और मासूम बच्ची की मौत
X
बिहार की राजधानी पटना से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां नगर निगम के खुले नाले में एक पांच वर्षीय बच्ची गिर गई। जिससे उसकी मौत हो गई। इन खुले नालों की वजह से पहले भी पटना में हादसे होते रहे हैं।

बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) के सचिवालय थाना इलाके स्थित हार्डिंग रोड नंबर 15 गुमटी के निकट से एक दर्दनाक हादसा (tragic accident) सामने आई है। यहां खेलते-खेलते अचानक एक 5 वर्षीय बच्ची मुन्नी नगर निगम के खुले नाले में जा गिरी (girl fell in open drain)। जिसकी वजह से बच्ची की दर्दनाक मौत (child's death) हो गई। बच्ची का शव मंगलवार की शाम को उक्त नाले से बरामद किया गया। जानकारी के अनुसार फतुहा के रहने वाले विजयलाल चौधरी की सबसे छोटी बेटी मुन्नी अपने ननिहाल गर्दनीबाग थाना इलाके स्थित यारपुर गुमटी के रहने वाले महेंद्र चौधरी के यहां रह रही थी। सोमवार की देर शाम को बच्ची खेलते-खेलते नाले के पास पहुंच गई। इस दौरान वह खुले नाले में जा गिरी। लेकिन परिजनों समेत अन्य किसी को इस घटना के बारे में कुछ पता नहीं चला।

जानकारी के अनुसार बच्ची के पिता की भी कई वर्ष पहले मौत हो चुकी है। वहीं बच्ची की मौत के बाद से परिजनों में चीख-पुकार मची हुई है। पुलिस (Police) का कहना है कि नाले में गिर जाने के बाद बच्ची की दम घुट जाने की वजह से मौत हुई है। इस मामले में अन्य कोई बात सामने नहीं आई है।

पहले भी हो चुके हैं दर्दनाक हादसे

पटना के शहरी इलाके में कई बड़े-बड़े नाले हैं। ये नाले हर वक्त पानी से लबालब हैं। साथ ही ये नाले खुले हुए भी हैं। इस कारण इनके निकट रहने वाले लोगों की जान पर हमेशा खतरा बना रहता है। यह इस तरह की पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी नालों में गिरकर कई लोगों की मौतें हो चुकी हैं। बीते माह में भी पटना सिटी इलाके स्थित नगर निगम के खुले नाले में गिर जाने की वजह से चार वर्षीय बच्ची रौशनी खातून की मौत हो गई थी।

Tags

Next Story