CM नीतीश का निर्देश- 15 नवंबर तक आंगनवाड़ी केंद्र समेत सभी स्कूल खुलेंगे, कोरोना को लेकर कही ये बात

बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने आज कोरोना व आने वाले त्योहार की तैयारियों के मद्देनजर क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप (Crisis Management Group Meeting) की बैठक में कई अहम निर्देश दिए। सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने मीटिंग के बाद खुद ट्वीट कर इनकी जानकारी दी है। सीएम नीतीश कुमार ने बताया कि कोरोना महामारी संबंधी प्रतिबंधों को लेकर सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। ऐसे में आज यानी कि शुक्रवार को हालातों की समीक्षा कर 15 नवंबर 2021 तक सभी आंगनवाड़ी केंद्र और छोटे बच्चों के स्कूल-विद्यालय को खोलने का निर्णय (school-opening decision) लिया गया है। ट्वीट के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा त्योहारों से संबंधित निर्देश की जनाकारी भी दी गई। सीएम ने लिखा कि आगामी त्योहारों के दौरान जुलूस और भीड़ का प्रबंधन के लिए जिला प्रशासन आदेश निर्गत करेंगे।
कोरोना महामारी संबंधी प्रतिबंधों के सकारात्मक परिणाम आए हैं। आज स्थिति की समीक्षा कर 15 नवंबर, 2021 तक सभी आंगनवाड़ी केंद्र एवं छोटे बच्चों के विद्यालय को खोलने का निर्णय लिया गया है। (1/3)
— Nitish Kumar (@NitishKumar) September 24, 2021
कोरोना को लेकर ये निर्देश दिया गया
सीएम नीतीश कुमार ने मीटिंग के बाद किए ट्वीट में लिखा कि कोरोना संक्रमण के अधिक मामलों वाले राज्यों से आने वाले लोगों की अनिवार्य कोविड जांच कराई जाएगी। सीएम ने ये भी कहा कि सभी पात्र लोगों को कोरोना का टीका दिया जाएगा। वहीं ये भी कहा कि पूर्व के शेष निर्णय जारी रहेंगे। सीएम ने अपील की है कि अभी भी कोविड अनुकूल व्यवहार व सावधानी अति आवश्यक है। आपको बता दें त्योहारों का सिजन प्रारंभ शुरू हो गया है। तो ऐसे में प्रशासन को हालातों पर नजर रखनी होगी कि त्योहारों के दौरान कोरोना वायरस ना फैले। सीएम नीतीश के निर्देश के मुताबिक अपने-अपने जिले की हालत देखते हुए संबधित अधिकारी पाबंदी के संबंध में फैसले ले सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS