बिहार: अचानक क्लास लेने पहुंचे डीएम साहब, टीचर ने पूछा लिया who are you? ​फिर जो हुआ...

बिहार: अचानक क्लास लेने पहुंचे डीएम साहब, टीचर ने पूछा लिया who are you? ​फिर जो हुआ...
X
कटिहार के डीएम कुर्सेला के अयोध्या प्रसाद विद्यालय का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे थे। स्मार्ट क्लास में पीछे वाले दरवाजे से पहुंच गए थे। फिजिक्स के टीचर नीतीश कुमार स्टूडेंट्स को पढ़ा रहे थे। डीएम सबसे पीछे वाली बेंच पर चुपचाप जाकर बैठ गए।

बिहार(Bihar) के कुर्सेला के अयोध्‍या प्रसाद विद्यालय में कटिहार जिले के डीएम उदयन मिश्रा अचानक टीचर की क्लास लेने पहुंच गए। चुपचाप जाकर सबसे पीछे वाली सीट पर स्टूडेंट्स के साथ जाकर बैठ गए। फिजिक्स के टीचर नीतीश उस वक्त क्लास रहे थे। टीचर(Teacher) की नजर क्‍लास में एक अंजान व्यक्ति पर पड़ी तो उन्‍होंने पूछा हू आर यू? डीएम(DM) ने अपना परिचय दिया तो टीचर के साथ क्‍लास में मौजूद स्टूडेंट्स भी आश्‍चर्यचकित रह गए। इस दौरान उन्‍होंने स्टूडेंट्स से सवाल भी पूछे। हालांकि, सवाल के जवाब सुनकर डीएम बहुत खुश नजर आए।

बता दें कि, मुख्‍य सचिव के निर्देश पर राज्य के आलाधिकारी स्कूलों का औचक निरीक्षण कर रहे है। इसी कड़ी में डीएम उदयन मिश्रा जांच के लिए कुर्सेला के अयोध्‍या प्रसाद विद्यालय पहुंचे थे। डीएम चुपचाप पिछले दरवाजे से क्‍लासरूम में प्रवेश कर गए। उनके क्लास में बैठने की जानकारी टीचर को नहीं लग सकी। हालांकि, काफी समय बाद टीचर की नजर उनपर पड़ी थी। टीचर नी​तीश उस समय स्टूडेंट्स को फिजिक्स पढ़ा रहे थे। डीएम ने बताया कि शिक्षा की गुणवत्‍ता और पढ़ाई के तरीका को पता लगाने के लिए औचक निरीक्षण किया जा रहा है। डीएम के साथ अन्‍य अधिकारी भी स्‍कूलों का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे। डीएम टीचर के पढ़ाने के तरीके को लेकर काफी प्रसन्‍न हुए।

डीएम ने चेक किया मिड-डे मील

स्‍मार्ट क्‍लास में टीचर के पढ़ाने की शैली से डीएम खुश नजर आए। यहां उन्होंने स्कूल मैनेजमेंट की भी तारीफ की। साथ ही उन्होंने अधिकारियों के साथ मिड डे मील भी खाया। डीएम उदयन मिश्रा ने बताया कि जांच प्रक्रिया जारी रहेगी। वही, मुख्य सचिव के निर्देश पर शुक्रवार को कटिहार जिले के 59 पंचायतों में अधिकारियों ने स्‍कूलों का औचक निरीक्षण किया।

Tags

Next Story