कोरोना संकट के बीच हड़ताल पर गए इंटर्न डॉक्टर, मरीजों की बढ़ी परेशानियां

कोरोना संक्रमण (Corona infection) से जुझ रहे बिहार (Bihar) के लिए बुरी खबर समाने आई है। जानकारी के अनुसार बिहार की राजधानी पटना (Patna) के बड़े अस्पतालों में से एक माना जाने वाले आईजीआईएमएस (IGIMS) के 50 से अधिक इंटर्न डॉक्टर हड़ताल पर (Intern doctor on strike) चले गए हैं। हड़ताल पर गए इंटर्न डॉक्टरों की मांग है कि कोरोना ड्यूटी (Corona duty) के दौरान उनका इंश्योरेंस (Insurance) कराया जाना चाहिए। मांग पूरी नहीं होने की स्थिति में कोरोना संकट (Corona crisis) के समय में भी इन इंटर्न डॉक्टरों ने हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दी है। हड़ताली इंटर्न डॉक्टर स्टाइपेंड बढ़ाने की भी मांग कर रहे हैं। हड़ताली इंटर्न डॉक्टर अपनी मांगों (Striking Intern Doctor Your Demands) को लेकर पटना आईजीआईएमएस अस्पताल के निदेशक के कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए हैं। बताया जा रहा है कि ये सभी इंटर्न डॉक्टर पिछले 15 दिनों से आईजीआईएमएस में कोरोना मरीजों का इलाज करने में जुटे थे। साथ इंटर्न डॉक्टर लगातार इंश्योरेंस करवाने की मांग कर रहे थे।
आपको बता दें कि वर्तमान में बिहार समेत देश के लगभग सभी राज्य कोरोना वायरस से जूझ रहे हैं। बिहार समेत इन सभी राज्यों में रोजाना हजारों की संख्या में कोरोना संक्रमित नए मरीज सामने आ रहे हैं। इन स्थितियों में इलाज करने वाले डॉक्टरों की भारी कमी है। आपातकालिन स्थितियों में भी इंटर्न डॉक्टर के हड़ताल पर जाने की वजह से स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के चरमराने का भय है।
कोरोना ड्यूटी में लगे इंटर्न डॉक्टर के हड़ताल पर जाने का असर अस्पताल में भर्ती मरीजों पर भी पड़ सकता है। अस्पताल प्रबंधन और सरकार की तरफ से इन इंटर्न डॉक्टर को मनाने का प्रयास किया जा सकता है। वहीं मांग पूरी नहीं होने पर इंटर्न डॉक्टर हड़ताल जारी रखने की बात कर रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS