राजद का अंदरुनी कलह गहराया, जगदानंद बोले- तेज प्रताप यादव को नहीं, वह जानते हैं सिर्फ उन्हें

बिहार (Bihar) की सबसे बड़ी विपक्ष पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) में इन दिनों आंतरिक कलह (internal strife) उत्पन्न होने की जानकारियां सामने आ रही हैं। वहीं राजद प्रमूख लालू प्रसाद यादव (RJD chief Lalu Prasad Yadav) के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) बीते काफी दिनों से अपनी ही पार्टी के नेताओं के खिलाफ तीखे बयान दे रहे हैं। वहीं अब बिहार राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) ने भी लालू प्रसाद यादव के लाल तेज प्रताप यादव के खिलाफ पलटवार किया है। इसी कड़ी में पत्रकारों से बात करते वक्त जगदानंद सिंह ने स्पष्ट कह डाला कि तेज प्रताप यादव कौन हैं? साथ ही जगदानंद सिंह ने यह भी कहा कि वो केवल लालू प्रसाद यादव को जानते हैं जो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। इस दौरान जगदानंद मीडिया कर्मियों के खिलाफ भी अपनी भड़ास निकाली। कहा कि आप तेज प्रताप यादव से संबंधित प्रश्न इस वजह से करते हो, हो सकता है कि वह आपको खाता पिलाता हो।
हाल ही में तेज प्रताप यादव ने ट्वीट करते हुए बिहार राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के खिलाफ करारा निशाना साधा था। तेज प्रताप यादव ने ट्वीट ने अपने ट्वीट में लिखा कि प्रवासी सलाहकार से सलाह लेने में अध्यक्ष जी ये भूल गए कि पार्टी संविधान से चलती है। वहीं राजद का संविधान कहता है कि बिना नोटिस आप पार्टी के किसी पदाधिकारी को पद से नहीं हटा सकते हैं। वहीं तेज प्रताप यादव ने लिखा कि आज जो हुआ वो राजद के संविधान के खिलाफ हुआ है।
राजद में जारी आंतरिक कलह फिलहाल थमती हुई नजर नहीं आ रही है। राजद पार्टी में जगदानंद सिंह और तेज प्रताप यादव के बीच जारी तीखा टिप्पणी में अब तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की एंट्री भी हो गई है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की ओर से उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव और जगदानंद के बीच जारी कलह को हल कर लेने का दावा किया गया है। तेजस्वी यादव ने कहा पार्टी में रणनीति तय करके कार्य किए जा रहे हैं। मैं भी मसले को देख रहा हूं और राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव जी भी हैं। फिर चिंता का कोई विषय नहीं है। जल्द ही सब अच्छा हो जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS