पटना में पुलिस और ग्रामीणों की हुई झड़प में 16 जवान घायल, जानें वारदात के पीछे की वजह

बिहार (Bihar) में पटना (Patna) के धनरुआ में पुलिस (Police) व गांव वालों के के बीच हुई झड़प के बाद स्थितियां तनावपूर्ण बनी हुई हैं। तनावपूर्ण पर ध्यान देते हुए ग्रामीण एसपी ने पटना से अतिरिक्त पुलिस बल भी मौके पर बुला लिया है। राजधानी पटना से दो बसों में सवार होकर करीब 50 से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे हैं और उन्होंने वहां मोर्चा संभाल लिया है। गांव के चारों ओर पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।
ग्रामीण एसपी ने जानकारी देते हुए कहा कि इस घटना में 16 पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं। घायल पुलिसवालों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्रामीण एसपी का कहना है कि पुलिस बल गांव में स्थिति का निरीक्षण करने पहुंची थी। इससे पहले भी पुलिस वहां कई बार छापेमारी कर चुकी है। उन्होंने बताया कि उक्त जगह पर ग्रामीण चुनावी प्रचार-प्रसार के लिए जुटे हुए थे। इस बीच पुलिस और ग्रामीणों के बीच मिस अंडरस्टैंडिंग उत्पन्न हो गई और यह घटना सामने आ गई। लोगों को कुछ और जानकारी दी गई, इस वजह से वो आक्रोशित हो गए।
पुलिस ने घटना के दौरान घायल हुए ग्रामीणों को भी पटना पीएमसीएच (Patna PMCH) अस्पताल भिजवा दिया है। ये पता चला है कि इस दौरान एक शख्स की मौत भी हो गई। ग्रामीण एसपी ने कहा कि गोलीबारी कहां से और कितनी हुई, इस बात की जांच-पड़ताल की जा रही है।
इस झड़प में धनरुआ थाना प्रभारी के सिर में चोट आई है। इस दौरान एक इंस्पेक्टर का पैर टूट गया है। पुलिस और ग्रामीणों के बीच गोलियां चलीं। जानकारी के अनुसार धनरूआ थाना इलाके स्थित मड़ियावा गांव में चुनाव प्रचार खत्म होने के बावजूद लोग प्रचार-प्रसार कर रहे थे। इस जानकारी पर पुलिस गांव पहुंची थी। लेकिन ग्रामीणों ने घेरकर पुलिस टीम पर ही हमला बोल दिया। लोगों से खुद को बचाने के प्रयास में पुलिस टीम को गोलीबारी भी करनी पड़ी। इस झड़प में पुलिसकर्मी कई जवान घायल हो गए। इस दौरान तीन गांव के लोगों को भी गोलियां लग गईं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS