झारखंड में नक्सलियों से लोहा लेते वक्त शहीद हुआ मुंगेर का लाल, परिजन बोले- बेटे की वीरता पर गर्व

झारखंड में नक्सलियों से लोहा लेते वक्त शहीद हुआ मुंगेर का लाल, परिजन बोले- बेटे की वीरता पर गर्व
X
झारखंड के लातेहार में नक्सलियों से मुठभेड़ में डिप्टी कमांडेंट राजेश कुमार शहीद हो गए हैं। जो स्थायी रूप से बिहार के मुंगेर के निवासी थे। परिजनों समेत पूरा जिला उनकी वीरता पर गर्व महसूस कर रहा है।

झारखंड (Jharkhand) के नक्सल प्रभावित लातेहार (Latehar) जिले में मंगलवार को पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ (Encounter between police and naxalites) हुई। जिसमें मुंगेर (Munger) के लाल एवं झारखंड जगुआर दस्ते के डिप्टी कमांडेंट राजेश कुमार अपने साहस व वीरता का परिचय देते हुए शहीद हो गए (martyred)। डिप्टी कमांडेंट राजेश कुमार का पार्थिव शरीर बुधवार को उनके पैतृक आवास मुंगेर के लालदरवाजा पहुंचेगा।

जहां अपने लाल के शहीद हो जाने की जानकारी मिलते ही लोगों की आंखों से आंसू बह रहे थे। वहीं वो लोग अपने जिले के लाल की वीरता और साहस को जानकार गर्व भी महसूस कर रहे हैं। वहीं शहीद डिप्टी कमांडेंट राजेश कुमार के घर पहुंचे बीजेपी विधायक ने भी परिवार को हर जरूरी सरकारी मदद दिलाने का भरोसा दिया।

लातेहार में शौर्य का परिचय देते हुए देश के लिए मर मिटे झारखंड जगुआर के डिप्टी कमांडेंट राजेश कुमार स्थायी तौर पर बिहार (Bihar) के मुंगेर जिले के सोना सिंह रोड़ लेन के रहने वाले लाल बहादुर राय के बेटै थे। इनका जन्म एक जनवरी 1980 को मुंगेर में ही हुआ था। राजेश कुमार के पिता एजी ऑफिस रांची में वरिष्ठ ऑडीटर थे। शहीद राजेश कुमार समेत उनके 5 भाई व बहन थे। जिनमें वो तीसरे नंबर के थे। साल 2006 में राजेश कुमार ने बीएसएफ में योगदान दिया था। वर्ष 2018 में राजेश ने एसटीएफ में योगदान दिया। यहां से वह जगुआर में डिप्टी कमांडेंट बन गए। जानकारी के अनुसार राजेश कुमार अपनी पत्नी रूबी कुमारी व दो बेटों 9 साल आयुष कुमार व 3 साल गोलू कुमार के साथ अपनी तैनाती के बाद से झारखंड की राजधानी रांची में ही रह रहे थे।

अपने लाल के शहीद होने की जानकारी जैसे ही मुंगेर स्थित उनके पैतृक घर पहुंची। वैसे ही वहां चीख-पुकार मच गई। पैतृक आवास पर बाद में समाज व मोहल्ले के लोग व मुंगेर से बीजेपी विधायक प्रणव कुमार पहुंचे, सभी ने परिजनों को को ढांढस बंधाया। जहां भाजपा विधायक कहा कि शहीद के परिजनों को हर जरूरी सरकारी मदद मिले। इस संबंध में वह मुंगेर के जिलाधिकारी से भी बात करेगें।

आपको बता दें नक्सलियों के विरूद्ध जारी अभियान के दौरान मंगलवार को पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई थी। यह मुठभेड़ झारखंड के लातेहार जिले में हुई थी और इसमें डिप्टी कमांडेंट राजेश कुमार शहीद हो गए थे। इस दौरान एक नक्सली भी मारा गया। कमांडेंट राजेश कुमार के दाहिने सीने और जांघ में गोलियां लगी थी। उन्हें जख्मी हालत में लातेहार से हेलीकाप्टर से रांची भेजा गया था। पर वहां मेडिका हॉस्पिटल में उपचार के दौरान उन्हें बचाया नहीं जा सका।

Tags

Next Story