जमा खान ने अजमेर में मत्था टेक कर नीतीश कुमार के लिए मांगी ये दुआ

बिहार (Bihar) के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री एवं जदयू नेता जमा खान (JDU leader Jama Khan) एक बार फिर से सुर्खियों में छा गए हैं। जमा खान अजमेर के दौरे (Ajmer tour) पर पहुंचे और यहां जमा खान ने ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर ताजपोशी की। यहां जमा खान ने जो दुआ मांगी वो काफी रोचक है। जमा खान ने मीडिया कर्मियों को बताया कि ख्वाजा से उनके द्वारा ये दुआ मांगी गई है कि जैसे बिहार में नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) हर जाति व धर्म के उत्थान के लिए जी जान से कार्य कर रहे हैं। साथ ही नीतीश के विकास कार्यों की देशभर में चर्चा हो रही है। उसके आधार पर देश की बागडोर भी नीतीश कुमार को सौंप देनी चाहिए। जिससे देश में भी अमन चैन कायम रहे। साथ ही देश का विकास काफी तेजी से हो पाए।
जमा खान अपने पूर्व बयानों को लेकर भी सुर्खियों में रहे हैं। पहले जमा खान ने बयान दिया था कि उनके पूर्वज राजपूत थे व धर्मांतरण कर इस्लाम कबूल लिया था। यदि कोई धर्म अपनी इच्छा से बदलता है तो उसमें कोई दिक्कत नहीं है। जमा खान ने ये भी दावा किया था कि उनके खानदान के करीब आधे लोग आज भी हिंदू हैं। साथ ही वे अपने हिंदू नातेदारों से मिलते रहते हैं। जमा खान के इस बयान के बाद काफी सियासी विवाद हुआ। फिर जमा खान ने सफाई देते हुए बताया था कि उनके शब्दों को तोड़ मरोड़ कर परोसा गया था। पूर्व में जमा खान ने यह भी कहा था कि मुस्लिमों ने नीतीश कुमार को विधानसभा चुनाव के दौरान वोटिंग नहीं की। इसके बाद भी नीतीश कुमार मुस्लिमों के विकास के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।
आपको बता दें जमा खान ने इस बार चैनपुर विधानसभा से बिहार विधानसभा का चुनाव बसपा के टिकट पर लड़ा। साथ ही चुनाव जीतने एवं विधायक बनने के बाद टीम चेंज कर ली और जदयू में शामिल हो गए। बाद में नीतीश कुमार ने जमा खान को मंत्री बना दिया। जमा वर्तमान में बिहार सरकार में अल्पसंख्यक विभाग की बागडोर संभाल रहे हैं। साथ ही नीतीश मंत्रिमंडल जमा खान जदयू की ओर एक मात्र मुस्लिम चेहरे भी हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS