कोरोना मरीजों की दुर्दशा से चिराग पासवान चिंतित, सीएम नीतीश को पत्र लिखकर उठाए ये मुद्दे

बिहार (Bihar) में रोजाना कोरोना संक्रमित मरीजों (Corona-infected patients) की संख्या बढ़ रही है। बिहार में कई जगहों पर कोरोना मरीजों का इलाज करने के लिए ऑक्सीजन (Oxygen) और दवाइयों और तकनीकी संसाधनों की कमी सामने आकर खड़ी हो रही है। कुछ इसी तरह के हालात जमुई (Jamui) जिले के बताए जा रहे हैं। इन मामलों से चिंतित एलजेपी नेता एवं सांसद चिराग पासवान (LJP leader and MP Chirag Paswan) ने जमुई में कोरोना मरीजों की दुर्दशा और उनके जीवन सुरक्षा के लिए सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के यहां गुहार लगाई है। चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने पत्र के जरिए अस्पताल में कोरोना मरीजों की सहूलियत बढ़ाने की दिशा में सीएम नीतीश कुमार और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन (Union Health Minister Dr. Harsh Vardhan) के अलावा अन्य जन प्रतिनिधियों को पत्र भेजा है।
आदरणीय @NitishKumar जी आप से आग्रह है की जमुई में मौजूद वेंटिलेटर को चलाने हेतु ऑपरेटर को तैनात करें ताकि इसकी सुविधा ज़रूरतमंद मरीजो को मिल सके।ऑपरेटर नहीं होने की जानकारी सिर्फ मैंने नहीं बल्कि स्थानीय विधायिका श्रेयशी सिंह जी ने भी प्रशासन को कई बार दी है।कई बार बोलने के बाद pic.twitter.com/haNaSwrs3Z
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) April 27, 2021
एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपने पत्र के जरिए कहा है कि जमुई जिला अस्पताल में कुल चार वेंटिलेटर हैं। इसके अलावा जमुई अस्पताल में उसके संचालन के लिए एक भी टेक्नीसीयन उपलब्ध नहीं है। चिराग पासवान ने कहा कि कोरोना संकट के दौर में जमुई के लोगों को इलाज में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
सीएम नीतीश कुमार को भेजे पत्र में चिराग पासवान ने कहा कि इसकी सूचना पूर्व की कई बैठकों में भी दी गई है। चिराग ने कहा कि स्थानीय विधायक श्रेयशी सिंह ने भी समस्या को लेकर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया था। लेकिन समस्या समाधान के लिए आज तक कोई नतीजा नहीं निकला गया है। साथ ही चिराग पासवान ने कहा कि जिला अस्पताल में यथाशीघ्र टेक्निसीयन तैनाती करवाया जाए, जिससे कोरोना संक्रमण से जूझ रहे लोगों को इलाज सुविधा का लाभ मिल सके। चिराग पासवान ने इस पत्र की प्रतियां बिहार के राज्यपाल फागू चौहान, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन, बिहार स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, विधायक श्रेयशी सिंह और स्वास्थ्य विभाग के सचिव को भी प्रेषित की हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS