दुल्हन ने रिसेप्शन पार्टी में चलाईं गोलियां, वायरल वीडियो की पुलिस ने शुरू की जांच-पड़ताल

कोरोना संक्रमण (Corona infection) पर काबू पाने के लिए बिहार में लॉकडाउन लागू है। कोरोना संकट के बीच बिहार में लोग हर तरह से परेशान दिखाई दे रहे हैं। इस बीच बिहार के जमुई (Jamui) में एक पार्टी के दौरान एक जनप्रतिनिधी द्वारा घोर लापरवाही बरती गई है। वहीं कोरोना संकट पर जीत हासिल करने के लिए जहां राज्य सरकार और प्रशासन हर तरह के प्रयास करते हुए नजर आ रहे हैं। सरकार और प्रशासन को राज्य में ज्यादातर लोगों के समूहों का तो सहयोग मिल रहा है। लेकिन कई ऐसे लोग भी हैं जो कोरोना संकट की गंभीरता को नकारते हुए गैर जिम्मेदाराना हरकतों को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं।
पूरे बिहार राज्य में लागू लॉकडाउन के दौरान जहां 20 से ज्यादा लोगों के शादी समारोहों (Wedding ceremonies) में शामिल होने पर रोक है। लेकिन बिहार (Bihar) में लगातार कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन हो रहा है। दूसरी तरफ पाबंदी के बावजूद शादी समारोहों के मौकों पर हर्ष फायरिंग (Harsh firing) के मामले भी लगातार सामने आ रहे हैं। जमुई से भी हर्ष फायरिंग का एक वीडियो सामने आया है। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में जमुई शहर का एक वार्ड पार्षद मोहम्मद फिरोज आलम (Jamui Ward Councilor Mohammad Feroz Alam) उर्फ दिशु ना सिर्फ अपने लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोलियां चलाता हुआ दिखाई दे रहा है। यही नहीं वो नई नवेली दुल्हन के हाथ में भी अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर को थमा देता है और नई नवेली दुल्हन से गोलीबारी (Firing from a new bride) करवाता है।
वायरल वीडियो में वार्ड नंबर 13 के पार्षद मोहम्मद अफरोज शहर के भछियार मोहल्ले में आयोजित वर–वधु स्वागत समारोह में हर्ष फायरिंग करते दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि बीते 26 अप्रैल को शहर के वार्ड संख्या 25 के पार्षद वीणा देवी के बेटे अभिनव कुमार की शादी का रिसेप्शन था। उसी रिसेप्शन पार्टी का ये वीडियो बताया जा रहा है। वीडियो में स्पष्ट नजर आ रहा है कि वार्ड पार्षद फिरोज आलम नई नवेली दुल्हन के हाथ में भी रिवॉल्वर देकर गोलियां चलवा रहा है। इसके बाद जहां लोग नाच रहे हैं वहां भी कई राउंड गोलियां चलाईं जा रही है। शादी हो या फिर कोई भी खुशी का मौका, इन जगहों पर हर्ष फायरिंग के इस तरह के कई देखे गए हैं। जहां लोगों की जान तक चली गई हैं। हर्ष फॉयरिंग के दौरान लोग जख्मी भी हुए हैं।
वैसे तो बिहार में हर्ष फायरिंग को रोकने के लिए कई नियम और कानून भी लागू हैं। लेकिन इन मौकों पर उन कानूनों की जमकर धज्जियां उड़ाईं जाती हैं। लेकिन जब कोई जनप्रतिनिधि ही इन कानूनों की धज्जियां उड़ाए तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि लापरवाही का आलम क्या है और कानून की अनदेखी कितनी हो रही है। बहरहाल गनीमत ये रही कि इस लापरवाही के दौरान भीड़ वाली जगह पर कोई हादसा नहीं हुआ। नहीं तो इस जगह पर कोई घायल भी हो सकता था।
वायरल वीडियो पर जमुई एसपी प्रमोद कुमार मंडल ने कहा कि यह केस उनके संज्ञान में आया है। वायरल वीडियो की सत्यता की जांच की जाएगी। इस मामले की जांच पड़ताल के लिए नगर थाना अध्यक्ष को निर्देश दिया गया है। वीडियो की पुष्टि होने के बाद कानून के अनुसार आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS