सीएम नीतीश आज दरबार लगाकर सुनेंगे लोगों की शिकायत, ऑन स्पॉट देंगे निष्पादन का निर्देश

नीतीश कुमार (Nitish Kumar) 2005 में जब बिहार के मुख्यमंत्री (Chief minister of Bihar) बने थे तो उस वक्त उन्होंने एक बड़ी पहल करते हुए हर सप्ताह पटना स्थित अपने आवास पर जनता दरबार (Janata Darbar) लगाया था। जहां पर बड़ी संख्या लोग अपनी समस्याएं (Issues) लेकर पहुंचते थे। साथ ही सीएम के दरबार में ही उन शिकायतों का निष्पादन कर दिया जाता था। वहीं अब सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) यही व्यवस्था एक बार फिर शुरू करने जा रहे हैं। सोमवार से सीएम नीतीश कुमार के पटना (Patna) स्थित आवास पर जनता दरबार लगेगा। इसके बाद काफी लंबे वक्त बाद लोग सीएम नीतीश कुमार के सामने बैठकर अपनी दिक्कतें रखेंगे। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार इन लोगों की शिकायतों का ऑन स्पॉट निष्पादन (on spot execution) करने का निर्देश पदाधिकारियों को देंगे।
कार्यक्रम में कोरोना गाइडलाइन का होगा पालन
मुख्यमंत्री के जनता दरबार कार्यक्रम में कोरोना गाइडलाइन (corona guideline) का पालन कराए जाने की पूरी तैयारी की गई है। इसके लिए सीएम सचिवालय 4 केजी के परिसर में 200 कुर्सियां लगाई गई हैं। जनता दरबार कार्यक्रम की वेबकास्टिंग बेल्ट्रॉन के जरिए की जाएगी। इसके साथ ही इस कार्यक्रम को सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की ओर से सोशल मीडिया पर लाइव प्रसारित किया जाएगा।
आज इन विभागों की शिकायतें सुनी जाएंगी
जानकारी के अनुसार जनता दरबार में आज स्वास्थ्य, समाज कल्याण, शिक्षा, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण, अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण, सूचना प्रौद्योगिकी, विज्ञान एवं प्रावैधिकी, कला संस्कृति, वित्त, श्रम संसाधन और सामान्य प्रशासन विभाग से संबंधित शिकायतें सुनी जाएंगी। कार्यक्रम में इन विभागों से जुड़े मंत्री और अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS