भैंसों पर सवार होकर पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों का जाप कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध, महंगाई का मुद्दा भी उठाया

बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में रविवार को जाप कार्यकर्ताओं (Jap workers) ने बड़े ही निराले अंदाज में पेट्रोल, डीजल की बढ़ती कीमतों (Hike petrol diesel prices) और महंगाई (Inflation) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। क्योंकि इनमें से कई कार्यकर्ता भैंसों पर भी सवार (riding on buffaloes) थे। वहीं पटना में इनके अजब-गजब प्रदर्शन को देखकर लोग भी हैरान हो गए। जानकारी के अनुसार जाप के विभिन्न नेताओं ने 'लाचार बिचार भैंस मार्च ' पटना के एनआईटी मोड़ से पीएमसीएच मुख्य द्वार तक यह विरोध प्रदर्शन किया। दस दौरान कई जाप कार्यकर्ता भैंसों पर सवार होकर बढ़ती महंगाई और लगातार बढ़ रही पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।
पेट्रोल, डीजल एवं गैस कि लगातार मूल्य वृद्धि के कारण बढ़ती महंगाई के खिलाफ जाप राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू एवं प्रेमचंद सिंह जी के नेतृत्व में आज जाप(लो०) द्वारा पटना के एनआईटी मोड़ से पीएमसीएच मुख्य द्वार तक भैंसों से दोपहिया वाहन को खींचकर लाचार विचार मार्च किया गया। pic.twitter.com/YkrbwmC3OT
— Jan Adhikar Party (L) (@jap4bihar) June 20, 2021
इस मार्च जाप का नेतृत्व जाप राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू ने किया। इस दौरान राजेश रंजन पप्पू ने बताया कि पेट्रोल, डीजल और गैस के दामों में आए दिन बढ़ोत्तरी हो रही है। जिससे जनता को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बढ़ते पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों का प्रभाव सभी क्षेत्रों पर पड़ा हैं। उन्होंने कहा कि लोगों के पास इस वक्त धन नहीं हैं। इसलिए हमने सांकेतिक तौर पर इस विरोध प्रदर्शन में भैंसों का इस्तेमाल किया है। राजेश रंजन पप्पू ने प्रदर्शन के दौरान सरकार को गरीब, किसान विरोधी सरकार करार देते हुए कहा कि जब तक सरकार बढ़े हुए पेट्रोल-डीजल की कीमतों को वापस नहीं ले लेती है, तबतक हमारी पार्टी का हमारा आंदोलन जारी रहेगा।
मार्च को संबोधित करते हुए जाप के राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचन्द सिंह ने कहा कि सखी सैंय्या तो खुब हीं कमात हैं, महंगाई डायन खाए जात है। फिल्म पीपली लाइव का यह गीत देश के आम आदमी का जीवन हैं। आज देश में कमरतोड़ महंगाई को लेकर विरोध जताने के लिए जाप कार्यकर्ता भैंस के साथ सड़क पर उतर कर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ विरोध कर रहे हैं। यदि सरकार पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्य वृद्धि को वापस नहीं लेगी, तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में जनता महंगाई की मार से बेहाल है। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा नीत सरकार ने रसोई गैस के मूल्य में बेतहाशा वृद्धि कर दी। जिसकी वजह से लोगों की रसोई का बजट बिगड़ गया है। जन विरोधी केंद्र सरकार ने पूंजीपतियों संग मिलकर आम लोगों को कंगाल बना दिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS