एक्शन में नीतीश कुमार: JDU प्रवक्ता अजय आलोक समेत 4 बड़े नेता पार्टी से बाहर, जानें क्यों हुई कार्रवाई

बिहार (Bihar) में सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी जदयू (JDU) ने अपने तीखे प्रवक्ता अजय आलोक समेत 4 अन्य नेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने मंगलवार इसकी जानकारी दी है। अजय आलोक के अलावा जिन नेताओं पर कार्रवाई की गई है। उनमें अनिल कुमार और विपिन यादव का भी नाम शामिल है।
जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने जानकारी देते हुए कहा कि कुछ जिलों से कई पदाधिकारियों की शिकायतें मिल रही थी। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, ताकि पार्टी में अनुशासन रहे। आरसीपी सिंह के बेहद करीबी माने जाने वाले जितेंद्र नीरज को भी पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। जेडीयू से निकाले गए सभी लोग केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के करीबी है।
जिन नेताओं पर पार्टी ने कार्रवाई की है, उसमें प्रदेश प्रवक्ता अजय आलोक, महासचिव अनिल कुमार, महासचिव विपिन यादव, भंग समाज सुधार सेनानी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जितेंद्र नीरज का नाम शामिल है। पार्टी ने इन सभी नेताओं के ऊपर अनुशासन तोड़ने के आरोप लगाए हैं। वहीं दूसरी तरफ बिहार की राजनीति में जनता दल (यूनाइटेड) ने शनिवार को नीतीश कुमार की संभावित राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी को लेकर एनडीए से बिहार के मुख्यमंत्री को पद के लिए चुनने का आग्रह किया। जेडीयू सांसद आलोक के सुमन ने नीतीश कुमार राष्ट्रपति पद के लिए अच्छा विकल्प होंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS