Bharat Bandh: RJD नेता अजय आलोक का विपक्ष पर तंज, लोगों के साथ जबर्दस्ती किये जाने की बातों पर जताई नारजगी

Bharat Bandh: RJD नेता अजय आलोक का विपक्ष पर तंज, लोगों के साथ जबर्दस्ती किये जाने की बातों पर जताई नारजगी
X
Bharat Bandh: जदयू नेता डॉ. अजय आलोक ने कहा कि किसानों का सहारा लेकर ये लोग सत्ता प्राप्त करना चाहते हैं। साथ ही आलोक ने भारत बंद के दौरान जबर्दस्ती दुकानें व बाजार बंद करवाये जाने के आरोप लगाकर नाराजगी जाहिर की है।

Bharat Bandh: किसानों द्वारा बुलाये गये भारत बंद को लेकर बिहार में सत्ता पक्ष और विपक्ष भी आमने - सामने नजर आ रहे हैं। जदयू प्रवक्ता एवं पार्टी नेता डॉ. अजय आलोक द्वारा मंगलवार को ट्वीट कर विपक्षियों के खिलाफ निशाना साधा गया है। जदयू नेता डॉ. अजय आलोक ने लिखा कि भारत बंद कितना सफल हैं?

वहीं जदयू प्रवक्ता एवं पार्टी नेता डॉ. अजय आलोक ने आरोप लगाया कि 8-10 राज्य सरकारी समर्थन के बावजूद जबर्दस्ती लोगों के दुकान बंद करवाए जा रहे हैं। यहां पर गाड़ियों के शीशे तोड़े जा रहे हैं और इसके साथ ही अराजक माहौल बना के आनंद उठाया जा रहा है। जदयू प्रवक्ता एवं पार्टी नेता डॉ. अजय आलोक ने कहा कि ऐसे लोग किसानों का सहारा लेकर के सत्ता प्राप्त करना चाहते हैं। वहीं जदयू प्रवक्ता एवं पार्टी नेता डॉ. अजय आलोक ने जनता से भी सवाल किया कि क्या ऐसे लोग सत्ता पाने लायक हैं? साथ जदयू प्रवक्ता एवं पार्टी नेता डॉ. अजय आलोक ने अपने इस सवाल पर लोगों से जवाब मांगा है।

भारत बंद के दौरान बांका शहर को पूर्णत: बद कराया: युवा राजद

बांका युवा राजद जिलाध्यक्ष विशाल यादव कहा कि आज उन्होंने बांका शहर को पूर्णत: बद कराया। इस बात की जानकारी उन्होंने स्वयं ट्वीट कर दी है। उन्होंने लिखा कि किसान भाइयों के समर्थन में और अपने नेता तेजस्वी यादव के आह्वान पर राजद, कांग्रेस, वाम दल के सैकड़ों कार्यकताओं ने किसानों के साथ मिलकर बांका सहर को पुर्णतः बंद कराया गया। बंद को सफल बनाने के लिए सभी युवा राजद कार्यकर्ताओं तथा बांका की जनता को धन्यवाद।

Tags

Next Story