जदयू नेता आलोक ने सलाह देने के नाम पर तेजस्वी यादव को दे डाली यह धमकी, जानें पूरा मामला

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पटना में टीईटी अभ्यर्थियों के धरने प्रदर्शन को समर्थन देने के बाद से ही सात्ताधारी पार्टियों भाजपा और जदयू के नेताओं के निशाने पर हैं। इसके अलावा तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को ट्वीट कर नीतीश कुमार को भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह संबोधित करके अवैध सरकार के कमजोर मुखिया करार दिया। इस सब पर पलटवार करते हुए जदयू नेता डॉ. अजय आलोक ने शुक्रवार को ट्वीट के माध्यम से राजद नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ जोरदार हमला बोला है।
उम्र में छोटे हो इसलिए एक सलाह दे रहा हूँ " सरकार की चुनौती नहीं देते हैं और साँड़ को लाल कपड़ा नहीं दिखाते " अपना नुक़सान होता हैं , भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह और अपराधियों के संरक्षक होतवार जेल में बंद हैं और दुर्योधन हो के आप ज्ञान बाँट रहे हैं https://t.co/oEYBEddOYH
— Dr Ajay Alok (@alok_ajay) January 22, 2021
जदयू नेता अजय आलोक ने अपने ट्वीट में लिखा कि तेजस्वी यादव उम्र में उनसे छोटे हैं। इसलिए वो तेजस्वी यादव को नेक सलाह दे रहे हैं कि सरकार को चुनौती नहीं दी जाती है और सांड को भी लाल कपड़ा नहीं दिखाया जाता है। अजय आलोक ने कहा कि तेजस्वी यादव का ऐसा करने से अपना ही नुकसान होगा। इस दौरान जदयू नेता अजय आलोक ने राजद प्रमुख और बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के खिलाफ भी इशारों-इशारों में जोरदार हमला बोला है। अजय आलोक ने लिखा कि भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह और अपराधियों के संरक्षक होतवार जेल में बंद हैं। दुर्योधन होकर आप ज्ञान बांट रहे हैं।
तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर नीतीश कुमार के खिलाफ लगाए ये गंभीर आरोप
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को इससे पहले ट्वीट कर सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ निशाना साधा। तेजस्वी यादव ने ट्वीट के माध्यम से लिखा कि 60 घोटालों के सृजनकर्ता नीतीश कुमार भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह, दुर्दांत अपराधियों के संरक्षकर्ता, अनैतिक व अवैध सरकार के कमजोर मुखिया हैं। बिहार पुलिस सूबे में शराब बेचती है और अपराधियों को बचाती है और नीतीश कुमार जी यही आपकी पुलिस निर्दोष लोगों को फंसाती है। वहीं तेजस्वी यादव ने लिखा कि सीएम नीतीश कुमार को चुनौती देता हूं कि अब करो इस आदेश के तहत मुझे गिरफ्तार।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS