JDU नेता गुलाम रसूल बल्यावी ने फिर दिया विवादित बयान, कहा- अब दो कानून बनने का समय आ गया

JDU नेता गुलाम रसूल बल्यावी ने फिर दिया विवादित बयान, कहा- अब दो कानून बनने का समय आ गया
X
जेडीयू नेता गुलाम रसूल बल्यावी ने हजारीबाग के धार्मिक कार्यक्रम में जमकर भड़काऊ भाषण दिया है। उन्होंने कहा है कि कानून की चाहे जितनी मोटी किताबें बनवा लीजिए, मेरा कानून मेरे लिए मेरा रसूल है। पढ़िये और क्या कहा...

जेडीयू नेता गुलाम रसूल बल्यावी एक बार अपने विवादित बयान को लेकर फिर से चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने कहा कि कानून की चाहे जितनी मोटी किताबें बनवा लीजिए, मेरा कानून मेरे लिए मेरा रसूल है। यही नहीं, उन्होंने गुरुवार को हजारीबाग के धार्मिक कार्यक्रम में अपने भड़काऊ बयानों का भी समर्थन किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेडीयू नेता गुलाम रसूल बल्यावी ने कहा कि हमारे बच्चों को आतंकवाद के नाम पर किसी भी वक्त उठा लिया जाता है। हमारे बच्चे 18-20 साल की सजा काटते हैं और फिर बाइज्जत रिहा हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि अगर हमारे बच्चे किसी प्रदर्शन में चले जाएं तो उन पर गोलियां चला दी जाती हैं।

बाल्यावी ने गुरुवार को हजारीबाग के धार्मिक कार्यक्रम में अपने भड़काऊ बयान पर अड़े रहे। उन्होंने कहा कि मैंने जो कुछ कहा, वो सही है। उन्होंने कहा कि कोई भी पैगंबर मोहम्मद की इज्जत पर हाथ डाल रहा है। अब समय आ गया है कि दो क़ानून बनने चाहिए। एक कानून यह बनना चाहिए कि कोई भी व्यक्ति अगर पैगंबर मोहम्मद की इज्जत पर हाथ डाले तो उस पर देशद्रोह का मुकदमा चलना चाहिए। दूसरा कानून यह भी बनना चाहिए कि एससी-एसटी एक्ट की तरह एक अलग से मुस्लिमों के लिए सेफ्टी एक्ट भी बया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से दलितों के बच्चों को नौकरियों में रियायत मिल रही है, सत्ता में भागीदारी मिल रही है, उसी प्रकार से हमें मुस्लिमों को भी एक अलग कानून चाहिए।

नुपुर शर्मा पर जमकर साधा निशाना

बता दें कि गुलाम रसूल बल्यावी ने हजारीबाग की धार्मिक रैली में भड़काऊ भाषण देते हुए भाजपा से निकाली गई नेता नुपुर शर्मा पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि मुझे जितनी गालियां देनी हैं, दे लो, लेकिन मेरे आका की इज्जत पर हाथ डालोगे तो हम शहरों को भी कर्बला बना देंगे। कहा कि पैगंबर मुहम्मद की शान में गुस्ताखी करने वाली नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी को लेकर भी किसी पार्टी ने कुछ नहीं कहा। उन्होंने नुपुर शर्मा को पागल बताकर कई हमले किए थे।

Tags

Next Story